गीत :- मुझको आज महान बना दो 👇https://aryaveerdal.in/mujhko-aaj-mahan-bna-do/
ओम् हम सब ब्रह्मचारी, स्वप्न से बचते रहें।
और मन को शुद्ध भावों से सदा भरते रहें ।। १ ।।
गाढ़ निद्रा में निरन्तर, कुछ समय सोते रहें।
नित्य तज आलस्य उत्तम काल में जगते रहें।।२।।
गीत :- देश धर्म पर हंसकर मरना 👇https://aryaveerdal.in/desh-dharm-par-has-kar-marna/
हे प्रभो! आनन्द दाता, ज्ञान हमको दीजिए।
शीघ्र सारे दुर्गुर्गों को दूर हमसे कीजिए । । ३ । ।
लीजिए हमको शरण में, हम सदाचारी बनें। बनें। ।
ब्रह्मचारी धर्म रक्षक, वीर व्रतधारी बनें ।।४।।
प्रेम की गंगा बहे, दिल में हमारे रात दिन ।
तुमकों फिर भूले नहीं, सद्ज्ञान ऐसा दीजिए।।५।।
हिन्द की सन्तान है हम हिन्द में पैदा हुए।
हिन्द के लिए मरे वरदान ऐसा दीजिए।।६।।
गीत :- छल कपट मिटाना है 👇https://aryaveerdal.in/chhal-kapat-mitana-hai/