शाखा नायक की उपाधि के साथ प्रांतीय आर्य वीर दल प्रशिक्षण शिविर संपन्न – राजस्थान

0
193

युवा वैदिक धर्म का प्रचार प्रसार करें- स्वामी देवव्रत शाखानायक की उपाधि के साथ प्रांतीय आर्य वीर दल शिविर संपन्न :-

आज के युवा को शारीरिक शिक्षा के साथ-साथ बौद्धिक शिक्षा की भी आवश्यकता है जिससे वह शक्ति संचय संस्कृति रक्षा एवं सेवा कार्य करके वैदिक धर्म का प्रचार प्रसार कर स्वयं का परिवार का देश का विश्व का कल्याण कर सकें।

उक्त विचार ऋषि उद्यान पुष्कर रोड अजमेऱ 31 दिसंबर 2022 को आर्य वीर दल राजस्थान के प्रांतीय व्यायाम एवं विशेष शाखानायक प्रशिक्षण चरित्र निर्माण शिविर के समापन समारोह पर सर्वदेशिक आर्य वीर दल के अध्यक्ष स्वामी देवव्रत सरस्वती ने व्यक्त किए समारोह में राजस्थान के विभिन्न जिलों के अध्यक्ष समापन पर पहुंचे छत्तीसगढ़ उत्तर प्रदेश अन्य राज्यों से पधारे हुए 120 आर्यवीरों द्वारा परेड सर्वांग सुंदर व्यायाम, कराटे, आसन, लाठी तलवार, सूर्य नमस्कार, भूमि नमस्कार, पिरामिड आदि का भव्य व्यायाम प्रदर्शन किया गया।

सभी आर्य वीरों का यज्ञोपवीत संस्कार किया गया,स्वामी देव व्रत सरस्वती के निर्देशन में दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया समस्त आर्यवीरों दीक्षित किया गया।

आर्य वीर द्वारा नशा मुक्त समाज के लिए ऋषि उद्यान से महर्षि दयानंद सरस्वती निर्वाण स्मारक भिनाय कोठी आगरा गेट तक रैली निकालकर समाज को जागरूकता का संदेश दिया गया, प्रतिदिन 11 कुंडीय यज्ञ का आयोजन किया गया।

जिसमें आचार्य कर्मवीर जी द्वारा समस्त आर्यवीरो को यज्ञ का प्रशिक्षण दिया गया,समस्त आर्यवीरो की बौद्धिक एवं शारीरिक परीक्षा आयोजित की गई जिसके तहत शाखा नायक श्रेणी में प्रथम जतिन आर्य द्वितीय रोहित आर्य तृतीय ब्रह्म प्रकाश रहे आर्यवीर श्रेणी में प्रथम विराम आर्य द्वितीय रूद्र पटेल तृतीय यशवीर आर्य बाल आर्यवीर में प्रथम प्रियांशु द्वितीय अक्षत तृतीय पुरवा पटेल रहे, सभी को वैदिक साहित्य, गायत्री मंत्र का कैलेंडर एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया ।

मुख्य अतिथि- आर्य वीर दल के समापन समारोह पर स्वामी देवव्रत सरस्वती जी (आर्य वीर दल के अध्यक्ष,) मुनि सत्यजीत- मंत्री परोपकारिणी सभा अजमेर, आचार्य कर्मवीर आर्ष गुरुकुल अजमेर, श्रीमती सरोज मालू -प्रांतीय संचालिका, श्री नरेश धीमान, ओमप्रकाश नवाल- प्रधान आर्य समाज ब्यावर, मुकुल व्यास, समीर शर्मा- उच्च न्यायालय के अधिवक्ता राजेंद्र गोदारा, नवीन मिश्र, प्रमोद गौड़, दिनेश नवाल, आदि की गरिमामय उपस्थिति रही।

मुख्य व्यायाम शिक्षक- रुपेन्द्र आर्य, सुशील शर्मा, प्रणव प्रजापति, सुरेंद्र आर्य, देवव्रत आर्य, अनीश, बाबूलाल, आजाद, यशवीर, कमलेश पुरोहित, दीपक शर्मा, ऋषि देशभक्त आर्य आदि ने शिविर में प्रशिक्षण प्रदान कर सहयोग किया अंत में जिला संचालक विश्वास पारीक द्वारा संपूर्ण शिविर की रिपोर्ट, शाखा नायकों को प्रमाण पत्र प्रदान कर, शिविर में पधारे सभी अतिथियों का धन्यवाद प्रेषित कर समापन की घोषणा की गईं

इसे भी पढ़ें।

आर्य समाज है यह, आर्य समाज है

जगन्नाथ स्कूल ऋषभ तीर्थ में पांच दिवसीय आर्य वीरांगना दल प्रशिक्षण शिविर संपन्न

आर्य वीर दल प्रशिक्षण शिविर देगलूर महाराष्ट्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here