आर्य वीर दल प्रशिक्षण शिविर देगलूर महाराष्ट्र एडशी गुरुकुल मे दिसंबर माह मे 100 विद्यार्थियों का शिविर बहुत सुंदर ढंग से सम्पन्न हुआ।
उपरान्त आर्य समाज, आर्य वीर दल पिंपरी पुणे मे 100 विद्यार्थीयों का शिविर बहुत सुंदर संप्पन्न हुआ अब जनजागृती विद्यालय के प्राचार्य मा.गोपाल नाईक सर जो की राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मानित है सर जी के प्रयासों के नुसार देगलुर के लिंगन केरूर, जि.नांदेड मे 200 विद्यार्थियों का दि.11/01/2023 से 19/01/2023 तक सार्वदेशिक आर्य वीर दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.स्वामी देववृत आचार्य एवंम् राष्ट्रीय वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक मा.रूपेंद्र आर्य जी के मार्गदर्शन में आयोजित है।
उपरान्त फिर एक बार ऐडशी गुरुकुल मे आर्य वीर दल व्यायाम प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करने का प्रयास जारी है।
आप सभी मिलकर यह सारे शिविर यशस्वी संप्पन्न करने का प्रयास करने की कृपा करे
! धन्यवाद !