आर्य वीरांगना दल आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर

0
208

संस्कृति एवं आत्मरक्षार्थ आर्य वीरांगना प्रशिक्षण शिविर

शुभारंभ – 3 जुलाई 2023

समापन – 9 जुलाई 2023

स्थान – इगलास – गौण्डा के बीच भैया की पुलिया पर उतर कर भैंया चामड़ व निधौली के मध्य बसुआ क्षेत्र में पहुंचे।

शिविर उद्घाटन : ठा० विक्रम सिंह, मनु संस्कृति संस्थान, नई दिल्ली

श्री चौ० नरेन्द्र सिंह (ब्लॉक प्रमुख, गौण्डा)

आमन्त्रित अतिथिगण :

  • आचार्य पंकज आर्य,
  • चौ० ऋषिपाल ( जिलाध्यक्ष, भाजपा)
  • * श्री गौरव कुमार आर्य (जिला पंचायत अध्यक्ष, हाथरस)
  • श्री राजकुमार सहयोगी (विधायक, इगलास)
  • डॉ० गीता आर्या (फरीदाबाद)
  • माता बीनायति (हाथरस)
  • श्री के0 सी0 शर्मा (अलीगढ़)

संरक्षक – हरिमोहन सेठ (इगलास) 8859997522

प्रधान- भूपेन्द्र सिंह (हाथरस) 9411053545

मंत्री- चौ० सुरेश (अलीगढ़) 9927025226

कोषाध्यक्ष – योगेश अग्रवाल (इगलास) 8279914403

निर्देश:

शिविरार्थियों का सामान:

पहनने के वस्त्र

सोने का बिस्तर

टार्च

कापी

पेन्सिल

सफेद जूते

सफेद

सलवार-कुर्ता

नारंगी दुपट्टा ।

सम्मानीय बन्धुवर, हमारा उद्देश्य देशभक्ति एवं वैदिक संस्कारों से प्रेरित ऐसी वीरांगनाओं का निर्माण करना है जिन्हें देखकर प्रातः देशभक्त ऐतिहासिक वीरांगनाओं का इतिहास स्मरण हो जिनमें अदम्य साहस, शरीर सौष्ठव एवं मस्तिष्क में सामाजिक उन्नति के स्वप्न को साकार करने की लगन हो। इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु उपरोक्त दिनांक एवं स्थान पर आर्य वीरांगना शिीवर एवं जीवनभर निरोग व सशक्त रहने हेतु योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में कुशल प्रशिक्षिकाओं द्वारा शारीरिक, आत्मिक सामाजिक उन्नति हेतु जूड़ो कराटे, लाठी के साथ साथ व्यायाम प्रशिक्षण, बौद्धिक प्रशिक्षण संध्या यज्ञ एवं योग का प्रशिक्षण दिया जायेगा, अपनी बेटियों को शिविर में प्रशिक्षण अवश्य दिलायें, आपके सम्पूर्ण सहयोग की अपेक्षा एवं आशा है।

https://youtube.com/@RupendraArya

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here