कन्या चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व विकास शिविर आगरा

0
38

शारीरिक प्रशिक्षणा

सर्वांग सुन्दर व्यायाम, आसन, प्राणायाम, ध्यान, आत्मरक्षा अभ्यास, जूडो कराटे, लाठी चलाना, सैनिक प्रशिक्षण

बौद्धिक प्रशिक्षण

स्वस्थ कैसे रहें?, मानसिक उन्नति, व्यक्तित्व विकास, चरित्र निर्माण, अनुशासन, महान कैसे बनें, नौजवानों का परिवार एवं राष्ट्र के प्रति उत्तरदायित्व, युवक-युवति सुधार-राष्ट्र सुधार, राष्ट्र समृद्धि-शान्ति-सुरक्षा हमारा दायित्व, भारतीय संस्कृक्ति की सुरक्षा राष्ट्रीय समस्याओं का समाधान आर्य वीर/वीरांगना दल का उद्देश्य।

ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष तृतीया रविवार से ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष दशमी रविवार संवत् 2081 तक तद्नुसार 9 जून से 16 जून 2024 तक

आगरा स्थान :सेक्टर-13, आर्यन इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेण्ट एण्ड कम्प्यूटर स्टडीज, आवास विकास कॉलोनी, कर कुंज मार्ग, सिकंदरा आगरा

12 वर्ष से ऊपर की बालिकाओं के लिए निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण शिविर

प्रातःकाल से रात्रि तक दिनचर्या :-

प्रातः जागरण, शौचादि, व्यायाम, सन्ध्या, अल्पाहार, यज्ञ, बौद्धिक, भोजन, विश्राम, पुनः बौद्धिक, किञ्चित विश्राम के बाद पुनः व्यायाम, मनोरञ्जन, भोजन, शयन।

स्थान सीमित हैं कृपया शीघ्रता करें।

शिविर संयोजक :आचार्य हरिशंकर अग्निहोत्री मो.: 9897060822

आयोजक :शिविराध्यक्षा :डॉ. मनीषा गुप्ता मो.: 9897244705

आशीर्वाद : माता त्रिवेणी आनन्द माता शान्ति नागर

संचालक : वीरेन्द्र कनवर मो.: 9897007181

मंत्री : अनुज आर्य मो.: 7060979225

कोषाध्यक्ष : राकेश तिवारी मो.: 9456460570

संचालिका : श्रीमती प्रेमा कनवर मो.: 9997415080

मन्त्रिणी : श्रीमती अंजलि आर्या मो.: 9917590184

कोषाध्यक्षा : श्रीमती रितिका अरोरामो.: 9411877560

आर्य वीर दल जनपद आगरा । आर्य वीरांगना दल जनपद आगरा

हमारे सहयोगी-आर्य उपप्रतिनिधि सभा आगरा एवं जनपद की समस्त आर्य समाजें

कन्या चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व विकास शिविर (आवासीय) (नई पीढ़ी को ईश्वर भक्त, देश भक्त, संस्कारवान, चरित्रवान बनाने का संकल्प)

आत्मीय निवेदन/पावन आमन्त्रण

मान्यवर

वैदिक सभ्यता एवं संस्कृति को बचाने, युवाओं का सर्वांगीण विकास एवं नेतृत्व प्रदान करने के लिये आर्य वीर/वीरांगना दल आगरा द्वारा आगरा की समस्त आर्य समाजों के सहयोग से “कन्या चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व विकास शिविर” का आयोजन ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष तृतीया रविवार से ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष दशमी रविवार सम्वत् 2081 तद्नुसार 9 जून से 16 जून 2024 तक आर्यन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेण्ट एण्ड कम्प्यूटर स्टडीज, सेक्टर-13, आवास विकास कॉलोनी, कर कुंज मार्ग, सिकन्दरा, आगरा पर आयोजित किया जा रहा है। यह एक आवासीय शिविर है जिसमें लगभग 150 बालिकाएं प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी।

आपसे विनम्र निवेदन है कि कार्यक्रम को भव्य व्यवस्थित एवं आकर्षक बनाने के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। इस अष्टदिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर में बालिकाओं के लिए आवास, भोजन, प्रशिक्षण, प्रचार, पारितोषिक एवं अतिथि सत्कार आदि व्यवस्थाएं करनी हैं। अतः यज्ञ एवं भोजन व्यवस्था हेतु धन तथा आटा, दाल, चावल, चीनी, मसाले, शुद्ध घी, दूध, सब्जी, समिधा आदि का सहयोग करने की कृपा करें।

आशा ही नही पूर्ण विश्वास है आपका आर्थिक सहयोग के साथ आपकी गरिमामय उपस्थिति कार्यक्रम को सफल बनायेगी। आपका सहयोग ही हमारा सम्बल है, आपकी उपस्थिति एवं आशीर्वाद ही आयोजन की सफलता का स्रोत है। कृपया सपरिवार, इष्टमित्रों, बन्धु बान्ध्वों, समस्त सदस्यों दल बल के साथ पधार कर शिविर कार्यक्रम को सफल बनायें।

तलवार प्रशिक्षण
सर्वांग सुंदर व्यायाम
सूर्य नमस्कार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here