आर्य वीरांगना दल राष्ट्रीय शिविर

2
73

ओ३म् ।।

। सार्वदेशिक आर्य वीरांगना दल राष्ट्रीय शिविर

दिनांक 16 जून से 25 जून 2024

स्थान :-

गुरुकुल इन्द्रप्रस्थ, फरीदाबाद (हरियाणा)

आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा एवं आर्य वीर दल फरीदाबाद मंडल के तत्वावधान में आर्य वीर दल द्वारा आयोजित राष्ट्रीय शिविर में शाखा नायक उप व्यायाम शिक्षक श्रेणी का शारीरिक, बौद्धिक प्रशिक्षण सुयोग्य शिक्षकों द्वारा दिया जाएगा |

प्रवेश शुल्क – उपव्यायाम शिक्षक 600 /- रुपये, शाखा नायक ₹500/- रुपये | पाठ्यपुस्तक शिविर की ओर से दी जाएगी |

आवश्यक सामान : सफेद कुर्ता, सलवार, केसरिया चुन्नी, सफेद मोजे एवं जूते, लाठी, नोटबुक, आधार कार्ड की फोटो, एक पासपोर्ट फोटो तथा अन्य दैनिक प्रयोग में आने वाला आवश्यक सामान

नोट – जिन्होंने आर्य वीरांगना दल की प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण की है उन्हीं को शाखा नायक श्रेणी में प्रवेश मिलेगा | अपने साथ कीमती सामान ना लाएं ।

मार्ग – नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से मिण्टो रोड से डी. टी. सी. की बस द्वारा बदरपुर, बदरपुर से सराय, सराय से गुरुकुल टेंपो द्वारा |

मेट्रो – कश्मीरी गेट से वायलेट लाइन से सराय, सराय से गुरुकुल सराय काले खां से पलवल जाने वाली बस से सराय उतरें |

संपर्क करें

डॉ. स्वामी देवव्रत आचार्य शिविराध्यक्ष 9868620631

व्रतिका आर्या प्रधान संचालिका 6377815126

आचार्य ऋषिपाल व्यस्थापक 9811687 124

देशबन्धु आर्य उप प्रधान आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा 9811140360

मनीषा आर्या 7042176631

मीनू आर्या कोषाध्यक्षा 9716730707

होतीलाल आर्य 9871368474

2 COMMENTS

  1. कृपया स्पष्ट करें कि यह शिविर (सार्वदेशिक आर्य वीरांगना दल राष्ट्रीय शिविर) केवल लड़कियों के लिए है या लड़कों और लड़कियों दोनों के लिए है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here