राजस्थान में शिविरों की भरमार (11 जिलों में आयोजित होगा शिविर)

0
27

आर्य वीर दल राजस्थान में शिविरो की भरमार


आर्य वीर दल राजस्थान द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश में चरित्र निर्माण एवं व्यायाम प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन 11 जिलों में किया जाएगा।

शिविर निम्न स्थानों पर आयोजित किए जायेंगे।

आर्दश नगर अजमेर 10 मई से 16 मई
छोटी सादड़ी प्रतापगढ़ 18 मई से 25 मई
भावी जोधपुर 22 मई से 29 मई
अजमेर ऋषिउद्यान 26 से 01 जून
बयाना भरतपुर 22 से 31 मई , बालक बालिका शिविर
बालिका शिविर अजमेर 2 से 9 जून
बुड़ीबावल अलवर 26 मई से 02 जून
बानसूर अलवर 01 जून से 7 जून
पीपाड़ जोधपुर 2 जून से 9 जून
छानीबड़ी हनुमान गढ़ 10, से 16 जून लगाया जायेगा जिसमे 1800 से 2000 आर्य वीरों को प्रशिक्षण लेने का मौका मिलेगा । साथ ही राष्ट्रीय शिविर में 30 से 35 शिक्षक , उप शिक्षक और शाखा नायक जायेंगे ।

कन्या गुरुकुल सासनी उत्तर प्रदेश
कन्या गुरुकुल नजीबाबाद उत्तर प्रदेश
कन्या गुरुकुल लोवां कलां बहादुरगढ़
कन्या गुरुकुल चोटीपुरा
घाटी लेजियम कन्या गुरुकुल चटीपुरा
पाणिनि कन्या महाविद्यालय बनारस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here