आर्य वीर दल प्रांतीय प्रशिक्षण शिविर मध्यप्रदेश एवं विदर्भ

2
38

दिनांक 17 मई से 26 मई 2024 (10 दिवसीय)

मान्यवर

आज देश के समक्ष चरित्र का सबसे बड़ा संकट है। व्यक्तिगत सामाजिक एवं राष्ट्रीय चरित्र के अधः पतन से आप सभी सुपरिचित हैं। अतः देश धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिये देश के नवयुवकों को संस्कारित करने उन्हें शारीरिक, आध्यात्मिक और सामाजिक उन्नति से युक्त करने तथा आध्यात्मिक और देश भक्ति के भावों से उदबुद्व कर उन्हें चरित्रवान सुयोग्य नागरिक बनाने के लिए आर्यवीर दल के प्रशिक्षण शिविर आयोजित किये जाते हैं।

श्रद्धेय स्वामी देवव्रत सरस्वती, अध्यक्ष सार्वदेशिक आर्य वीर दल न्यास दिल्ली, श्रद्धेय सत्यवीर जी आर्य प्रधान संचालक सार्वदेशिक आर्य वीर दल

के सानिध्य एवं प्रदेश के सुयोग्य शिक्षकों एवं विद्वानों के कुशल प्रशिक्षण में शारिरिक, आत्ममिक और सामाजिक उन्नति का ज्ञान शिविर आयोजित कर किया जा रहा है।

आपके ही नन्हें मुन्नें, किशोर, युवक आपकी आशाओं के केन्द्र हैं। आप सभी से अनुरोध है कि राष्ट्र निर्माण के इस महायज्ञ में अपना सात्विक सहयोग दान रूप में अवश्य प्रदान करें।

तथा अधिक से अधिक युवाओं को इस प्रांतीय शिविर नर्मदापुरम गुरूकुल में भेजकर अपने बच्चों का भविष्य बनावें।

मध्य भारती आर्य प्रतिनिधी सभा भोपाल, मध्यप्रदेश विदर्भ आर्य प्रतिनिधि सभा नागपुर समस्त आर्य समाजे आर्य संस्थाए और समस्त दानीमहानुभवों से आग्रह है कि आप सभी सहयोग प्रदान करें और प्रांतीय शिविर को सफल बनावें।

  1. 1.शिविरार्थी दिनांक 17 मई 2024 को प्रातः सूर्य उदय तक आर्ष गुरुकुल होशंगाबाद अवश्य पहुँच जायें।
  2. 2. शिविरार्थी अपने साथ ग्रीष्मकालीन बिस्तर, थाली, लोटा, कटोरी, टॉर्च, कापी, पेन और लाठी साथ लायों
  3. 3.प्रत्येक शिविरार्थी को शिविर शुल्क 500/- रु. देना अनिवार्य है।
  4. 4.शिविरार्थी की आयु 14 से 25 वर्ष एवं शिक्षा कक्षा 6 वीं उत्तीर्ण होना चाहिये।
  5. 5 सफेद शर्ट खाकी हाफ पेंट, सफेद बनियान सफेद मोजे, सफेद कपडे के जूते प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी साथ लायें।
  6. 6 शिविर में प्रथम श्रेणी और शाखा नायक श्रेणी का प्रशिक्षण दिया जावेगा।

मार्ग गुरूकुल होशंगाबाद बस स्टेण्ड स्टेशन होशंगाबाद में पश्चिम की ओर 2.5 किमी दूरी पर स्थित है।

महर्षि दयानन्द 200वीं जयन्ती सरस्वती

दिनांक 17 मई से 26 गई 2024 (10 दिवसीय)

शिविर मे प्रशिक्षण हेतु आमंत्रित विद्वान एवं प्रशिक्षकगण

श्रद्धेय स्वामी ऋतस्पति जी (संरक्षक गुरूकुल नर्मदापुरम) श्री प्रकाश जी आर्य महु, श्री अतुल जी आर्य भोपाल, श्री प्रभाशंकर तिवारी नागपुर, श्री जयनारायण जी महाराजपुर, श्री सत्यवीर जी शास्त्री अमरावती श्री अशोक कुमार जी नागपुर, श्री काशीराम जी आर्य अनल कानड़, श्री लक्ष्मीनारायण जी आर्य उज्जैन श्री वेदप्रकाश जी आर्य उज्जैन, श्री दिनेश जी वाजपेयी, विदिशा, श्रीम लक्ष्मीनारायण जी भार्गव, खण्डवा

आर्यवीर दल मध्यप्रदेश विदर्भ के पदाधिकारीगण

श्री संतोष कुमार जी आर्य (सह संचालक, अकोला) श्री कैलाश जी रूपरा (सह संचालक, मंदसोर) श्री प्रतापसिंह आर्य (महामंत्री, म.प्र. विदर्भ), श्री संदीप जी आर्य (मंत्री भोपाल) श्री राजेन्द्र जी आर्य पटेल, (मंत्री जबलपुर) श्री गुलाबसिंह (मंत्री झाबुआ), श्री दक्षदेव जी गौड (बोद्धिकाध्यक्ष इन्दौर), श्री ललित जी आर्य (सहबौद्धिकाध्यक्ष), श्री चेतन जी आर्य (मिडिया प्रभारी, गरोठ)

समस्त :- संभागीय संचालक, समस्त जिला संचालक, आर्य वीद दल मध्यप्रदेश विदर्भ

श्री सुरेन्द्र आर्य (प्रधान व्यायाम शिक्षक), श्री विजय जी आर्य, श्री रूपसिंह जी आर्य, श्री राजकुमार जी आर्य, श्री भगवानसिंह आर्य, श्री करणसिंह आर्य श्री चेतन जी आर्य, श्री शंकरसिंह आर्य, श्री बालाराम जी आर्य, श्री अर्जुनसिंह जी आर्य, श्री नरेश जी आर्य, गोविन्दसिंह जी आर्य, श्री सुरेश जी आर्य, श्री शोभानसिंह आर्य, श्री लखनसिह आर्य श्री ईश्वरसिंह आर्य, श्री बलवीर आर्य, श्री राहुल आर्य, श्री सुनील आर्य,

श्री भैरुसिंह आर्य (संचालक आर्य वीर दल म.प्र. विदर्भ) 9669020506

शिविराध्यक्ष आचार्य सत्य सिन्धु जी गुरूकुल नर्मदा पुरम

शिविर संयोजक श्री पेशुराम जी आर्य आर्यवीर दल सहसंचालक म.प्र. वि.

कोषाध्यक्ष श्री रामकिशोर जी आर्य काशदे आर्यवीर दल सहसंचालक म.प्र. वि.

9977751788,9425022950,8817414339 9399656477, 7000183061

आर्य वीरांगना दल – विशाल चरित्र निर्माण एवं आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर दिल्ली

aryaveeranganadal #aryaveerdal#aryasamaj आर्य वीरांगना दल

चरित्र निर्माण, आत्मरक्षा एवं शाखा संचालन प्रशिक्षण शिविर दिल्ली #aryaveerdal

आर्यवीरदल #aryasamaj

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here