शारीरिक, बौद्धिक चरित्र निर्माण शिविर संत कबीर नगर

0
30

सार्वदेशिक आर्यवीर दल, संतकबीर नगर के तत्वावधान में आयोजित

शारीरिक, बौद्धिक चरित्र निर्माण शिविर सम्वत्-२०८१

तद्नुसार

दिनांक 02 जून से 09 जून 2024ई0 तक

स्थान-रेखा पाठक संकटा प्रसाद इण्टर कालेज, मड़या-संतकबीर नगर उ०प्र० सम्मानीय अभिभावक,

अगर आप अपने बच्चों में राष्ट्र प्रेम, बड़ों का आदर-सम्मान एवं सनातन संस्कृति के भाव से युक्त करना चाहते है, तो इस आवासीय शिविर में भेज कर संस्कारवान एवं प्रतिभावान बनाएँ। इस शिविर में बच्चों का सर्वांगीण विकास, शारीरिक, बौद्धिक व चरित्र निर्माण किया जाता है। जिसमें सर्वांगसुन्दर व्यायाम, सूर्य व भूमि नमस्कार, जूडो कराटे, लाठी, नानचक, आसन-प्राणायाम व खेल आदि के प्रशिक्षण के साथ सनातन वैदिक संस्कृति, यज्ञ, सामान्य ज्ञान के लिए बौद्धिक कक्षायें संचालित की जाती है एवं विषय विशेषज्ञों को आमंत्रित कर प्रशिक्षित किया जाता है। समस्त प्रशिक्षण सुयोग्य विद्वान व कुशल प्रशिक्षकों द्वारा दिया जाता है। समापन समारोह में अभिभावक की उपस्थिति अनिवार्य रूप से प्रार्थनीय है।

नियम

  1. आयु सीमा 12 से 18 वर्ष तक एवं शिविर प्रशिक्षण शुल्क 250-00 निर्धारित है। प्रातराश, जलपान, भोजन निःशुल्क है।
  2. 2. बीमार व अनुशासनहीन बच्चों को शिविर में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। यह शिविर पूर्ण रूप से आवासीय है।

3.आप भी राष्ट्रहित में युवकों के चरित्र सूजन के इस पुनीत शिविर में कुछ कार्य का दायित्व लें। यदि आप आर्थिक रूप से सम्पन्न है। तो अपनी पुण्य कमाई का कुछ भाग भोजन सामग्री, आटा, चावल, दाल, देशी-घी, दलिया चीनी, तेल तथा नकद धनराशि के रूप आर्यवीर दल बस्ती को देकर पुण्य के भागी बनें।

प्रथम वर्ष (आर्यवीर श्रेणी) पूर्ण कर चुके आर्य वीरों को विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा।

शीघ्र पंजीकरण हेतु सम्पर्क करें।

9721071742, 9936130168, 9935880476

09 जून, रविवार को सायं 4 बजे समापन समारोह में आप सभी सपरिवार सादर आमंत्रित हैं।

ओम प्रकाश आर्य मुख्य संरक्षक

श्याम कुमार बरनवाल शिविर अध्यक्ष

अमरचन्द्र आर्य कोषाध्यक्ष

संकटा प्रसाद करपाठक स्वागताध्यक्ष

अशोक कुमार आर्य जिला संचालक

गंगा प्रसाद चौधरी

शिविर सह संचालक

देवव्रत आर्य शिविर संचालक

विशेष सहयोगी

श्री जगत जायसवाल (नगर अध्यक्ष), श्री हरिशंकर आर्य, श्री सबल मित्र आर्य, श्री सुग्रीव आर्य श्री उमाकान्त सिंह, श्री दीपचन्द्र यादव, श्री भोला आर्य, श्री राजेश आर्य, श्री राज रतन सेन, श्री धर्मेन्द्र कुमार (ध्रुव इमरती वाले) श्री महेश गुप्ता, श्री राकेश कुमार, श्री छोटे लाल चौधरी (पटेल हॉस्पिटल), श्री राजन यादव, श्री गुलाब आर्य, श्री राजन आर्य, श्री अशोक कुमार आर्य (मगहर), अशोक मौर्य एवं नगर समस्त सम्मानित जन ।

छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा चंद्र नमस्कार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here