पर्यावरण संरक्षण एवं वन महोत्सव

0
97

स्वामी श्रद्धानन्द बलिदान दिवस के अवसर पर सार्वदेशिक आर्य वीर दल द्वारा आयोजित (दलितोद्धार, पर्यावरण संरक्षण एवं वन महोत्सव हो रहा है।

दिनांक : 23 दिसम्बर, 2022 शुक्रवार

स्थान – हिनौत घाट, चन्द्रप्रभा, नौगढ़, चन्दौली

आप सभी को विदित है कि वाराणसी जिले से कुछ ही दूरी पर नौगढ़ क्षेत्र है। यहाँ का आदिवासी समुदाय सामाजिक विषमताओं से जूझने के साथ- साथ समाज की मुख्य धारा से दूर रहे। यह बताते हुए अति संतोष की अनूभूति हो रही है कि उन्हें जागरूक करने एवम् मुख्य धारा में जोड़ने का आप सभी प्रबुद्ध जनों के सहयोग से किया गया एक छोटा सा प्रयास उत्साहवर्द्धक रहा है।

शिक्षा, चिकित्सा एवं रोजगार की दिशा में किया गया हमारा प्रयास सफल रहा। अतः विगत वर्षो की भाँति इस वर्ष भी आपसे सम्मानजनक सहयोग एवं उपस्थिति अपेक्षित है।

कार्यक्रम : प्रातः 10.30 बजे से वैदिक यज्ञ एवं भजन प्रातः 11.15 बजे से शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर्यावरण संरक्षण संगोष्ठी 12.15 से आर्य वीरो एवं ग्रामीण जनो द्वारा विशेष प्रस्तुति प्रसाद वितरण एवं भण्डारा

निवेदक :

दिनेश आर्य सार्वदेशक आर्य वीर दल प्रेरणा:- श्रीमती आशा देवी

सम्पर्क सूत्र :- 9335479095 101 9335369078

कार्यक्रम संयोजक :-

अरुण आर्य, विजय कुमार आर्य, गौरव आर्य, अशोक आर्य, अनिल आर्य (बोदे) रिपुवन, दुर्गेश, गुलाब, हरिश्चन्द्र, मनीष, गणेश, अवनीश, प्रमोद

इसे भी पढ़ें।

सत्यार्थ प्रकाश प्रतियोगिता में भाग ले और आप जीत सकते हैं ₹11000 रुपए ?

आर्य वीर दल प्रशिक्षण शिविर समापन समारोह गुरुकुल आश्रम आमसेना ओडिशा

ऑस्ट्रेलिया के आर्य समाज में प्रधान संचालक जी का उद्बोधन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here