आर्य वीर दल दिल्ली प्रदेश द्वारा प्रांतीय शाखानायक कार्यशाला का आयोजन

0
152

आर्य वीर दल दिल्ली प्रदेश द्वारा प्रांतीय शाखानायक कार्यशाला का आयोजन आर्य समाज दीवान हाल में किया गया।

कार्यशाला के उपरांत दल की और से सभी शाखानायको को लाल किला भ्रमण कराया गया। कार्यशाला में 60 से अधिक आर्य वीर, वीरांगनाओं व शिक्षकों ने भाग लिया।

दल अपनी निरंतर शाखाओ की वृद्धि कर रहा है। कार्यशाला में बौद्धिक, संगठनात्मक चिंतन, यज्ञ, भजन व शारीरिक प्रशिक्षण का अभ्यास किया गया।

इसे भी पढ़ें।

आर्यवीर वीरांगना दल प्रशिक्षण शिविर का भव्य समापन बलरामपुर

आर्य वीर दल एवं चरित्र निर्माण राज्य स्तरीय व्यायाम, क्रिडा प्रशिक्षण शिविर

आर्य वीर दल बस्ती मंडल के तत्वावधान में संत कबीर नगर एवं बस्ती जनपद के आर्य वीरों का एक दिवसीय भ्रमण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here