भव्यता के साथ संपन्न हुआ आर्य वीर दल एवं स्वावलंबन शिविर का समापन समारोहविगत 6 दिनों से लगे गुरुकुल आश्रम आम सेना में आर्य वीर दल एवं बाल स्वावलंबन प्रशिक्षण शिविर का समापन बड़ी भव्यता के साथ हुआ। अध्यक्षता की, माननीय लोकप्रिय सांसद श्री बसंत भाई पंडा ने प्रतिवर्ष लगने वाले इस शिविर में इस बार भी बालकों ने बढ़-चढ़कर के उत्साह पूर्वक भाग लिया छत्तीसगढ़ एवं उड़ीसा के कई जिलों के 90 बच्चे इसमें प्रतिभागी रहे ।जिन्होंने 6 दिन अपने जीवन के महत्वपूर्ण बनाएं गुरुओं के सानिध्य में इन बच्चों ने अनुशासन, शिष्टाचार, बड़ों का सम्मान, नियमित दिनचर्या, आहार व्यवहार, विचार आदि सभी को परिमार्जित करते हुए,आत्मरक्षा के उपाय कुंगफू कराटे लाठी चाकू भाला आदि भी सिखा माननीय सांसद महोदय ने सभी बच्चों को बहुत ही अच्छा उद्बोधन दिया और आर्य के लक्षण बताते हुए कहा कि आचरण अच्छा ही आर्य का लक्षण है इसी के साथ-साथ कई अन्य बातें जो विद्यार्थियों के आर्य वीरों के जीवन को परिवर्तित करने वाली थी कहां। आज के शुभ अवसर पर आपने गुरुकुल मेरी विचार भूमि है और मैं निरंतर कई वर्षों से इस गुरुकुल को अपना अपना मानता हूं ऐसी भावना प्रकट करते हुए पूज्य स्वामी जी महाराज से आशीर्वाद लिया।यह कार्यक्रम पूज्य स्वामी धर्मानंद जी महाराज गुरुकुल आश्रम आमसेना संस्थापक एवं संचालक के निर्देशन मे हो रहा है साथ ही पूज्य स्वामी व्रत नंदजी डॉक्टर कुंज देव मनीषी आचार्य मनु देव आदि आचार्यों ने इस शिविर को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। अंत में प्रतिभाशाली बालकों को पुरस्कृत किया गया जो 6 दिन के इस कार्यकाल में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे उन सभी बच्चों को माननीय सांसद महोदय ने अपने हाथों से पुरस्कार वितरण किया
शिविर का मुख्य प्रशिक्षण करता छत्तीसगढ़ के प्रधान व्यायाम शिक्षक श्री रूपेंद्र आर्य जी द्वारा बहुत ही अच्छा प्रशिक्षण आर्य वीरो को दिया गया

