सत्यार्थ प्रकाश प्रतियोगिता
ओ३म् श्रद्धेय आचार्य ज्ञानेश्वरार्य जी की पुण्य स्मृति में आयोजित सत्यार्थ प्रकाश परीक्षा
विषय : – सत्यार्थ प्रकाश की भूमिका एवं 1 , 2 , 3 , 7 , 8 , 9 , 10 समुल्लास चतुर्थ वर्ष ( अन्तर्राष्ट्रीय ऑनलाइन )
दिनांक : – रविवार , 6 नवम्बर 2022 समय : – प्रातः 11:00 बजे से 11:45 बजे तक – :
पुरस्कार विवरण :
प्रथम पुरस्कार ₹ 11,000 /
द्वितीय पुरस्कार ₹ 7,500 /
**** आचार्य धर्मवीर ‘ मुमुक्षु ‘ ( हिमाचल ) – 25 सांत्वना पुरस्कार ₹ 1100 / पुरस्कार घोषणा सोमवार , 14 नवम्बर 2022
तृतीय पुरस्कार ₹ 5,100 /
परीक्षा संयोजक : – संदीप आर्य ‘ दर्शनाचार्य ‘
– : मार्गदर्शन : आचार्य सत्यवान् आर्य आचार्य रणवीर आर्य ( हिसार ) ( छत्तीसगढ़ ) आचार्य चन्द्रेश आर्य ( गांधीधाम ) **** *
परीक्षा ऑनलाइन होगी । * परीक्षा में 100 MCQ प्रश्न होंगे । परीक्षा के नियम *
परीक्षा में भाग लेने की न्यूनतम आयु सीमा 16 वर्ष है तथा अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं है ।
* परीक्षार्थी किसी गुरुकुल का विद्यार्थी ( भूतपूर्व या वर्त्तमान ) , आचार्य , पुरोहित वा प्रचारक न हो ।
* पुस्तक Online उपलब्ध होगी ।
* सभी विषयों में निर्णायक मण्डल का निर्णय सर्वमान्य होगा ।
* पंजीकरण की अंतिम तिथि 1 नवंबर 2022 होगी ।
* सभी पुरस्कार Online माध्यम से दिए जाएंगे ।
* 40 प्रतिशत व इससे अधिक अंक प्राप्त सभी परीक्षार्थियों को E- प्रमाण पत्र दिए जाएंगे ।
* Network संबंधी समस्या का उत्तरदायित्व परीक्षक मण्डल का नहीं होगा ।
* सीमित संख्या में परीक्षार्थी लिए जायेंगे । पंजीकरण शीघ्र कराएं ।
* परीक्षा में संस्कृत भाग से प्रश्न नहीं पूछे जायेंगे ।
* पंजीकरण केवल उल्लिखित link के माध्यम से ही होगा ।
* एक परिवार से दो या अधिक विजेता होने पर संयुक्त पुरस्कार दिया जाएगा ।
* एक से अधिक परीक्षार्थियों के समान अंक होने पर पूर्व प्रेषित ( Submit ) उत्तर पत्र को प्राथमिकता दी जाएगी ।
* आर्यवीर दल सोनीपत अथवा हमारे द्वारा आयोजित किसी भी परीक्षा में पुरस्कार प्राप्त विजेताओं को अथवा उनके परिवार के किसी को पुरस्कार नहीं दिया जाएगा । उन्हें विशिष्ट योग्यता सम्मान पत्र दिया जाएगा ।
अन्य जानकारी हेतु संपर्क करें 9518002428 , 9467842236 , 8168759456 पंजीकरण फॉर्म हेतु बॉक्स के अन्दर Click करें ।
पंजीकरण करें
आर्य वीर दल प्रशिक्षण शाखा मंडी सीहोर
आर्य वीर दल प्रशिक्षण शिविर छत्तीसगढ़
*सर्वांग सुंदर व्यायाम* *गुरुकुल पौंधा देहरादून उत्तराखंड* https://youtu.be/W0tdFrGmYW8
*तलवार प्रदर्शन* *आर्य वीर दल प्रशिक्षण शाखा* *गुरुकुल पोंधा देहरादून उत्तराखंड* *https://youtu.be/2D6OvdcQ-ks*
*चंद्र नमस्कार* आर्य वीर दल प्रशिक्षण शाखा -गुरुकुल पौंधा देहरादून उत्तराखंडhttps://youtu.be/8_mLBZgrbgo