ऑस्ट्रेलिया के आर्य समाज में प्रधान संचालक जी का उद्बोधन

0
144

आर्य समाज सेन पार्क (सिडनी) ऑस्ट्रेलिया के ध्वज के पास श्री सत्यवीर आर्य

आज यहां के आर्य समाज के सत्संग में भाग लिया और 15 मिनट का व्याख्यान भी दिया। यहां आर्य समाज मंदिर काफी बड़ा है जो दो से 3 एकड़ में फैला हुआ है, आज सत्संग में 100 से अधिक व्यक्ति थे जो अधिकतर फिजी के निवासी हैं इनके पूर्वज भारत से जाकर फिजी में अपनी रोटी रोजी कमाने के लिए बस गए थे।

यह सभी लोग भारत को और भारतीयों को अत्यधिक प्यार करते हैं, मुझे देख कर और मेरे भाषण को सुनकर सभी मुझसे लिपट से गए और कहने लगे कि हमने अपनी मातृभूमि के दर्शन कर लिए हैं।

यह सुनकर मैं भी अत्यधिक प्रसन्न और भावुक सा हो गया था कि कोई व्यक्ति अपने देश और अपनों से इतना अधिक प्यार भी कर सकता है? उन सभी ने मुझसे कहा कि आप प्रत्येक रविवार अवश्य ही आते रहिए और हमें इसी प्रकार लाभान्वित करते रहिए। मैंने भी उनकी हां में हां मिलाई।

इसके बाद सभी ने मिलकर स्वादिष्ट भारतीय भोजन एवं व्यंजनों का स्वाद चखा जो यजमान परिवार की महिलाओं ने मिलकर स्वयं बनाया था। मैं प्रयास करूंगा कि हर रविवार को वहां जाऊं।

इसे भी पढ़ें।

सुबह का व्यायाम सत्र आर्य समाज स्कूल रमा कॉलोनी

आर्य वीर दल प्रशिक्षण शिविर राजस्थान

आर्य समाज एवं आर्य वीर दल के संयुक्त तत्वधान में आयोजित भव्य वैदिक यज्ञ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here