आवश्यक सूचना एवं विनम्र निवेदन

0
146

🌳🌳🌴🌴*वाराणसी महानगर के सभी सम्मानित प्रबुद्ध जनों एवं सामाजिक संस्थाओं को सादर नमस्ते 🙏🙏*

हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि आप सभी के सहयोग और मार्गदर्शन से ही हम निरंतर सेवा कार्य करने में सफल हो रहे हैं इसके लिए आप सभी का हृदय से आभार और धन्यवाद।🙏🙏

विदित हो कि *सार्वदेशिक आर्य वीर दल ( आर्य समाज का युवा संगठन )* ने इसी सेवा, सामाजिक समरसता और जैवविविधता के संरक्षण , पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के क्रम में *अहरौरा के पहाड़ीयों पर स्थित बरही गांव ( बेचूबीर )* के आसपास के गांवों में अपने कार्य का विस्तार दिया है। लगभग पांच हजार की आदिवासी आबादी जो आज भी वन सम्पदा पर निर्भर है उन्हें वृक्षारोपण एवं जैव-विविधता के बारे में जागरूक कर उनकी पारिवारिक आवश्यकता को यथासंभव आप सभी के सहयोग से पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।

नौगढ़ चंदौली में सेवा कार्यों की सफलता को देखते हुए हमने अपना कार्य क्षेत्र सोनभद्र एवं मिर्जापुर जिले में आदिवासी समुदाय के बीच बढ़ाया है।दिनांक 4 जनवरी 2022 से 8 जनवरी तक इस क्षेत्र में निरंतर जैव-विविधता, पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन हेतु जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। *8 जनवरी को संक्षिप्त कार्यक्रम में संयुक्त राष्ट्र संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री अनुपम आनंद जी संबोधित करेंगे और अपने वैज्ञानिक उपायों और वैश्विक अनुभवों से सभी को अवगत कराएंगे।

आप सभी की विनम्र उपस्थिति प्रार्थनीय है। उस क्षेत्र की व्यवहारिक समस्याओं से अवगत होते हुए उसके निराकरण हेतु आप सभी का मार्गदर्शन और सहयोग अपेक्षित है।

सहयोग एवं मार्गदर्शन की अपेक्षा के साथ आपका दिनेश आर्य

वाराणसी

9335479095

इसे भी पढ़ें।

जगन्नाथ स्कूल ऋषभ तीर्थ में पांच दिवसीय आर्य वीरांगना दल प्रशिक्षण शिविर संपन्न

आर्य वीरांगना दल प्रशिक्षण शिविर उड़ीसा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here