आर्य वीर दल प्रशिक्षण शिविर मधुबनी बिहार

0
222

🥎🥎🏀ओ३म्🏀🥎🥎

बिहार राज्य आर्य प्रतिनिधि सभा के तत्वावधान एवं आर्ष गुरुकुल दयानंद वाणी मधुबनी के संयोजकत्व में –

दस दिवसीय आर्यवीर दल शिविर

स्थान – नॉलेज डेवलपमेंट किंडरगार्डन स्कूल बेनीपट्टी।

आदरणीय / आदरणीया !

सादर नमस्ते। आपको यह जानकर प्रसन्नता होगी कि आर्ष गुरुकुल दयानंद वाणी जरैल जिला मधुबनी बिहार की ओर से दिनांक 1/6/2022 बुधवार से 10/6/2022 शुक्रवार तक मधुबनी जिले के बेनीपट्टी प्रखंड के प्रसिद्ध विद्यालय नॉलेज डेवलपमेंट किंडरगार्डन स्कूल बेनीपट्टी में आर्यवीर दल के शिविर का आयोजन किया गया है । उक्त अवसर पर आर्यवीर दल के वरिष्ठ प्रशिक्षक श्री हरि सिंह आर्य जी दिल्ली एवं श्री राजेश आर्य जी सहारण पुर से पधार रहे हैं । प्रशिक्षुओं को प्रतिदिन जूडो – कराटे , आसन – व्यायाम , प्राणायाम , सैनिक अभ्यास , संध्या – हवन सहित चरित्र निर्माण आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा । दिनचर्या इस प्रकार रहेगी – प्रातः 4 बजे जागरण , 5 से 5.30 तक संध्या , 5.30 से 7.30 तक व्यायामादि प्रशीक्षण , 7.45 से 8.30 तक हवन , 8.30 से 9.15 तक जलपान, 9.15 से 12.00 तक बौद्धिक प्रशिक्षण । 12 से 1.00 तक भोजन । 1 से 3 तक विश्राम , 3 से 4.30 तक बौद्धिक प्रशिक्षण , 4.30 से 6.30 कराटे आदि का प्रशिक्षण , 6.30 से 7.30 तक संध्या भजन प्रवचन, 7.30 से 8 तक भोजन , 8 से 8.30 भ्रमण , 8.30 से 9 तक आत्म निरीक्षण । रात्रि 9 बजे शयन ।

आपसे सादर प्रार्थना है कि अपने बालकों को आयुष्मान , बलवान , चरित्रवान , तेजस्वी , बुद्धिमान , धार्मिक , मातृ पितृ भक्त , और श्रेष्ठ राष्ट्र भक्त बनाने हेतु इस दस दिवसीय शिविर में भेजकर संतान के प्रति अपने उचित कर्तव्य का निर्वाह करें ।

निवेदक

सुशील

संस्थापक/संचालक

आर्ष गुरुकुल दयानंद वाणी जरैल जिला मधुबनी

दिलीप झा

डायरेक्टर

नॉलेज डेवलपमेंट किंडरगार्डन स्कूल बेनीपट्टी जिला मधुबनी बिहार ।

सम्पर्क सूत्र –

8809852187

6205967957

9931043289

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here