काशी विश्वनाथ वैदिक गुरुकुल के वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में युवा चरित्र निर्माण शिविर

0
109

स्थान – काशी विश्वनाथ वैदिक गुरुकुल, गयाजीपुर, जिलहरी घाट, मंडला (मध्य प्रदेश)

दिनांक 13 मई 2024 से 19 मई 2024 तक

शिविर का उद्देश्य –

इस शिविर में शिविरार्थियों को शारीरिक, मानसिक व आध्यात्मिक उन्नति हेतु योग, आसन, प्राणायाम, ध्यान, कराटे, मलखंब, स्तूप, अस्त्र-शस्त्र, लाठी, भाला व तलवार चलाना आदि का प्रशिक्षण दिया जायेगा, साथ ही बौद्धिक उन्नति एवं उत्तम संस्कार हेतु वैदिक सिद्धान्तों का परिज्ञान कराया जायेगा।

इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं और बालकों को शिविर में अवश्य भेजें।

शिविर के नियम –

1. शिविरार्थियों की भोजन व आवास की व्यवस्था गुरुकुल की ओर से होगी।

2. शिविरार्थी की आयु 12 से 30 वर्ष।

3. शिविर शुल्क 2001

4. शिविरार्थी अपने साथ पतली चादर, नहाने धोने का सामान, पेन, कॉपी, लाठी, साथ लावें।

5. शिविरार्थी को दिनांक 12 को शाम 4:00 बजे तक शिविर स्थल पर पहुंचना होगा।

6. गणवेश के लिए खाकी हॉफ पेंट, सेंडो बनियान, सफेद जूते, सफेद जुराब साथ में लावें।

7. कीमती सामान साथ ना लाएं।

सूचना-18 मई को सायं काल में लगभग 3:30 बजे मंडला शहर में शोभायात्रा निकाली जायेगी।19 मई को सुबह 9:00 बजे से 11 कुंडीय यज्ञ व शिविर का समापन होगा।

व्यायाम शिक्षक – पवित्र आर्य जी, विपिन आर्य जी, आर्यन आर्य जी

रजिस्ट्रेशन हेतु संपर्क सूत्र – 9329539995, 9817647128

संचालक आचार्य भीमदेव नैष्ठिक आचार्य राजेश जी (दर्शनाचार्य संरक्षकपूज्य आचार्य महीपाल जी पूज्य आचार्य राजेंद्र जी

आयोजक -सनातन वैदिक गुरुकुल एवं गोशाला समिति मंडला

अधिक जानकारी के लिए YouTube पर search करें ‘आचार्य भीमदेव नैष्ठिक’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here