, । कृण्वन्तो विश्वमार्यम् ॥ आर्य वीर दल एवं चरित्र निर्माण शिविर ( फौजी ट्रेनिंग ) दिनांक 27 अक्टूबर से 02 नवम्बर 2022 धर्मप्रेमी बन्धुओं : , छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करने वाले माताओं – पिताओं के लिए अति प्रसन्नता की बात है कि आपके गुरुकुल आश्रम केहलारी खण्डवा म.प्र . में चरित्र निर्माण शिविर का आयोजन पूर्वतः निशुल्क किया जा रहा है । जिसमें छात्रों को आसन , व्यायाम , जूडो – कराटे , मलखम , विभिन्न शारीरिक कलायें , बौद्धिक विकास हेतु , माता – पिता के प्रति कर्तव्य , देश भक्ति , समाज सेवा , मधुर भाषा , परिवार में मिलजुल कर रहना , राष्ट्र और माता – पिता को श्रेष्ठ समझना , गुरुओं और बड़ों का सत्कार सामाजिक उन्नति हेतु , उम्र के साथ कर्तव्य का ज्ञान , कर्म के साथ धन संग्रह का ज्ञान सभी प्रकार के धूम्रपानों का परित्याग , मोबाईल से हानि – लाभ , गम्भीर विषयों पर देश के प्रसिद्ध अनुभवी विशेषज्ञों के सानिध्य में यह शिविर संपन्न होगा । एक सप्ताह के भीतर छात्र स्वयं को समझता हुआ राष्ट्र के प्रति गम्भीर , एक संकल्पित नागरिक का निर्माण होगा । तो आये शिविर में भाग लेकर स्वयं सीख कर अपने विद्यालय में सीखने हेतु तैयार हो कर जाये । क्षेत्र के सभी आदिवासी भाईयों से निवेदन है कि वह ऊच – नीच , छुआ – छूत , गरीब – अमीर का भेदभाव मुलाकर सत्य – सनातन वैदिक हिन्दू ( आर्य ) धर्म को गहराई से समझने के लिए और दूसरे मतों से बचने के लिए अपनी सन्तानों को आर्यवीर दल एवं चरित्र निर्माण शिविर में भेजकर सत्य – ज्ञान प्राप्त करें ।
राष्ट्र के लिए और छात्रों हेतु सहयोग राशि देवयोग गुरुकुल संस्थान A / c . खाता नं . 3633052517 IFSC Code : CBINO280761 प्रदान कर पुण्य के भागी बनें । आपके द्वारा दिया गया सहयोग आयकर से मुक्त है । आप हमें आटा / गेहूँ , दाल , चावल , शक्कर , तेल , घी , मसाले देकर सहयोग कर सकते हैं ।
शिविर शिक्षक श्री कृपाल सिंह , श्री सुरेन्द्र आर्य , श्री राजकुमार आर्य
शिविरार्थियों के लिये निर्देश :
( 1 ) प्रत्येक शिविरार्थी के लिए आवास , भोजन , शिविर निःशुल्क है ।
( 2 ) शिवरार्थी 26 अक्टूबर 2022 को शाम 4 बजे तक शिविर स्थल गुरुकुल आश्रम केहलारी खण्डवा पहुँचें ।
( 3 ) शिवरार्थी अपने साथ कम्बल , थाली , चम्मच , कटोरी , गिलास , पेन – कॉफी साथ लावें ।
( 4 ) शिविरार्थी की आयु 12 से 25 वर्ष तक
( 5 ) गणवेश , सँडो बनियान , सफेद , खाकी हॉफ चड्डा , टी – शर्ट , मोजे , सफेद जूते साथ लावें ।
( 6 ) शिविर में प्रथम श्रेणी और शाखा नायक का प्रशिक्षण दिया जावेगा ।
( 7 ) सोने – चाँदी के समान , चाकू , मोबाईल , रुपये पैसे रखना वर्जित है ।
02 नवम्बर 2022 को प्रमाण – पत्र वितरण माननीय श्री ज्ञानेश्वर पाटील जी सांसद खण्डवा म.प्र . के कर कमलों से
उद्घाटन
: – श्री सदाशिव भालकीकर एवं श्रीमती सविता भालकीकर , लातूर श्री अशोक आर्य , श्रीमती गिरीजा आर्या , लातूर
1. पूज्य स्वामी अमलानंद सरस्वती जी , मथुरा 2. पण्डित श्री देवदत्त शर्मा सामाजिक कार्यकर्ता प्रथम आर्य समाज कांकडवाड़ी मुम्बई
3. पण्डित श्री काशीराम जी अनल , कानड़ शाजापुर
4. श्री पेसुराम चंदवानी , महामंत्री , आर्य समाज मंदिर , शिवाजी चौक , खण्डवा
शिविर संयोजक- आचार्य सर्वेश ” सिद्धान्ताचार्य ” वेदयोग महाविद्यालय शिविर उपाध्यक्ष श्री राजुकमार आर्य
सेवाकार्य देवयोग गुरूकुल संस्थान – गुरुकुल आश्रम , ग्राम – केहलारी , पोस्ट , जावर तह . + जिला खण्डवा ( म.प्र . )
सम्पर्क : – कार्यालय वाट्सप नं . 9399007570 , मोबा . 9165168158 , 9179183833
आचार्य विद्यादेव अध्यक्ष श्रीमती जमुना ( गीता ) आर्या श्री अनिलदेव शास्त्री श्री चैतन्यकिशन रडे श्री बाबूराव आर्य
योग : तन , मन एवं आत्मा को फिट रखता है सरपंच केहलारी श्रीमती राजकुमारी शिवराजसिंह चौहान श्री किशोर शास्त्री , श्री तुषार शास्त्री श्री शेखर शास्त्री , श्री हरिओम शास्त्री श्री फूलचन्द शास्त्री , श्री नरेश शास्त्री ( फौजी ) शिविर अध्यक्ष आचार्य सर्वेश ” सिद्धान्ताचार्य ”