आर्य वीर दल दुर्ग के तत्वाधान में नयापारा दुर्ग में आर्य वीर दल का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगा जिसमें आर्य वीर दल के वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक श्री रूपेंद्र आर्य जी द्वारा आर्यवीर एवं आर्य वीरांगनाओं को भिन्न भिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिए गए जिसमें प्रमुख रुप से सर्वांग सुंदरम सूर्य नमस्कार भूमि नमस्कार चंद्र नमस्कार नियुधम दंड बैठक डंबल चलाना लेजियम चलाना इत्यादि का प्रशिक्षण दिया गया तथा आर्यवीर हिमांशु आर्य और कृष्णमूर्ति को शाखा नायक श्रेणी का प्रशिक्षण पूर्ण कराया गया यह प्रशिक्षण मुख्य रूप से आर्य समाज सेक्टर 6 भिलाई के प्रधान श्री अवनी भूषण पुरंग के सहयोग से तथा आर्य समाज दुर्ग के प्रधान श्री गोपाल सिंह राजपूत एवं प्रांतीय आर्य प्रतिनिधि सभा के पूर्व कार्यालय मंत्री श्री दिलीप आर्य जी के मार्गदर्शन में पूर्ण हुआ इसमें आर्य वीर दल दुर्ग के अधिष्ठाता श्री मनोज आर्य जी का भी सहयोग रहा इस प्रशिक्षण शाखा में 45 से 50 आर्यवीर एवं वीरांगनाओं ने भाग लिया
प्रशिक्षण के समापन के दिन आर्य समाज दुर्ग के प्रधान श्री गोपाल सिंह राजपूत जी एवं वरिष्ठ सदस्य श्री संजय देशमुख जी की उपस्थिति में समापन का आयोजन हुआ आचार्य दिलीप जी द्वारा आर्यवीर एवं वीरांगनाओं को जीवन में सफल होने के लिए उपदेश दिया गया एवं समापन के दिन श्री रूपेंद्र आर्य जी द्वारा बौद्धिक शाखा लगाई गई जिसमें आर्यवीर एवं आर्य वीरांगनाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया रूपेंद्र आर्य जी द्वारा आर्य वीरांगनाओं को सशक्त होने एवं समाज में स्वयं की स्थिति मजबूत करने के लिए विशेष बौद्धिक प्रोत्साहन दिया गया।
*आर्य वीर दल को सोशल मीडिया में फॉलो करें👇*
*आर्य वीर दल के कार्यक्रमों का वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें👇*
https://youtube.com/c/RupendraArya
*आर्य वीर दल वेबसाइट में अपना सदस्यता रजिस्ट्रेशन करें*
*आर्य वीरांगना दल के कार्यक्रमों की सूचना पाने के लिए वेबसाइट पर जाएं 👇*
https://aryaveeranganadal.com/
*आर्य वीर दल समाचार चैनल 👇*
https://youtube.com/c/AryaVeerDalSandesh
*आर्य वीरांगना दल वीडियो 👇*
https://youtube.com/c/AryaVeeranganaDal
*सीहोर क्षेत्र में 100 शाखा लगाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए विभिन्न विद्यालय एवं शाखाओं के माध्यम से आर्य वीर दल का कार्य हो रहा है*
*13 से 19 शाखा*
*1 से लेकर 12 प्रशिक्षण शाखा 👇*
*आने वाले समय में आर्य वीर दल प्रशिक्षण शिविर*
अक्टूबर के पहले सप्ताह में गुरुकुल आश्रम आमसेना खरियार रोड उड़ीसा में प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने का प्रस्ताव है
बिहार के बाढ़ में
23 अक्टूबर 2022 से 27 अक्टूबर 2022 तक
आर्य वीर दल प्रशिक्षण शिविर
व्यायाम शिक्षक- रुपेन्द्र आर्य
27 अक्टूबर से 2 नवंबर तक रोजड़ गुजरात में आर्य वीर दल प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे
व्यायाम शिक्षक रुपेन्द्र आर्य
*प्रशिक्षण शाखा*
सितंबर में प्रशिक्षण शाखा
गुरुकुल पोंधा देहरादून
गुरुकुल गौतम नगर दिल्ली
मंझावली फरीदाबाद
*अक्टूबर की शाखा*
पतरापाली कोरबा छत्तीसगढ़
आगे की सूचना अगले सत्र में प्रेषित किया जाएगा