उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में भारत सरकार द्वारा निर्देशित महाकुम्भ ज्ञान ज्योति महोत्सवभाषण

0
155

चलो ! दयानन्द के सिपाहियो समय पुकार रहा है ।संस्कृत इस्ट (रोग) खिल मंगुल महर्षि दयानन्दार्ष गुरुकुल महाविद्यालय (ब्रह्माश्रम) राजघाट (नरौरा) बुलन्दशहर व आर्य प्रतिनिधि सभा, उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में महर्षि दयानन्द सरस्वती जी की २०० वीं जयन्ती पर भारत सरकार द्वारा निर्देशित “ज्ञान ज्योति पर्व” पर उत्तर प्रदेश में आर्यों का महाकुम्भ ज्ञान ज्योति महोत्सवभाषण, लेख व चित्र प्रतियोगिता

विषय : महर्षि दयानन्द सरस्वती, आर्य समाज एवं भारत के किसी भी अमर बलिदानी पर ।

आयु वर्ग : प्रथम वर्ग – 7 से 12 वर्ष,

द्वितीय वर्ग -13 से 22 वर्ष के प्रतिभागी भाग ले सकेंगे।

निर्देश: आप अपने मोबाइल में 2 से 5 मिनट का एक वीडियो रिकार्ड करके, लेख लिख कर व चित्र बना कर इस 09761819732 नम्बर पर 20 अक्टूबर 2023 तक भेजें। जिसमें आपका भाव, भंगिमा और प्रस्तुति की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

सभी विषयों में अलग-अलग प्रथम 10 विजेताओं को विशेष पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र तथा शेष सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे ।

विशेष अनुरोध सभी विद्यालयों के आचार्यों से अनुरोध है कि अपने विद्यालय के बच्चों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अवश्य ही प्रेरित करें।

निवेदक : आर्य वीर दल, गुरुकुल, राजघाट (बुलन्दशहर)

अन्य आयोजित कार्यक्रम :-

आर्य समाज खाण्डा-खेड़ी जिला हिसार में आर्यवीर दल की शाखा के बाद ब्रह्म यज्ञ करते आर्यवीर व आर्य वीरांगनाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here