गुरुकुल आश्रम आमसेना में आयोजित किया गया युवा चरित्र निर्माण शिविर

0
100

युवा चरित्र निर्माण शिविर परियार रोड उड़ीसा धर्म गुम,(दिनांक 21 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2023 तक

शिविर स्थल :- गुरुकुल आश्रम आमसेना खरियार रोड़ (ओड़िशा) आज पाश्चात्य संस्कृति की विकृतियों से सबसे बड़ा खतरा युवा पीढ़ी को है। युवा व किशोर इस देश का भविष्य है, जिनके हाथों में परिवार, समाज व राष्ट्र को संजोने की जिम्मेदारी है। इस उदात्त भावना को लेकर उन्हें अपने कर्त्तव्य का बोध कराने, भटकती और लड़खड़ाती युवा पीढ़ी को योगासन, प्राणायाम, विभिन्न खेल व हितोपदेश के द्वारा शारीरिक, बौद्धिक व आत्मिक प्राप्ति हेतु आर्य वीर दल प्रशिक्षण एवं युवा चरित्र निर्माण शिविर का आयोजन किया गया है। जिससे देश और समाज का भविष्य बलवान्, चरित्रवान् और राष्ट्र भक्त हो सके।

शिविर में प्रशिक्षण :-

०१. शारीरिक प्रशिक्षण :-

दंड बैठक, आसन, प्रणायाम, जुडो कराटे, लाठी, भाला, चाकू आदि अनेक व्यायाम व खेल काप्रशिक्षण दिया जायेगा।

२. बौद्धिक प्रशिक्षण :-

आज के युवाओं को दूरव्यसनों से कैसे दूर रखें ? युवा को कुसंगत से कैसे बचाया जाये ? युवाओं को व्यायाम क्यों आवश्यक है ? हमारा जीवन किस प्रकार हो ? जीवन जीने का सर्वोत्तम उपाय क्या है ? हम अपनेजीवन में क्या कर सकते हैं ? हमारा कर्त्तव्य परिवार, समाज व राष्ट्र के प्रति क्या होना चाहिए ? आदि अनेक विषयों परउपदेश के माध्यम से प्रशिक्षित किया जावेगा।

०३.आत्मिक प्रशिक्षण :-

बुद्धिमान् बनने का उपाय, सुख शान्ति से रहने का उपाय, आत्मा का चिन्तन और भगवान् चिन्तन आदि अनेक विषयों पर प्रशिक्षण दिया जावेगा ।

४.प्रशिक्षकगण :-

साधु, संत, उच्च पदस्थ अधिकारी, अनेक व्यायामाचार्यों को आमंत्रित किया जा रहा है।

शिविरार्थियों हेतु आवश्यक निर्देश :-

०१. शिविर शुल्क १००/- रुपये है।

०२. किसी भी प्रकार की कोई कीमती वस्तु जैसे मोबाइल आदि अपने साथ न लाएँ ।

०३. शिविरार्थियों की आयु १२-३० वर्ष की होगी।

०४. शिविरार्थी तारीख 20/10/2023 को सायं काल तक गुरुकुल पहुँचे।

०५. शिविरार्थी नित्य उपयोगी समान जैसे- थाली, गिलास, पेन काफी, लाठी और ऋतु अनुकुल वस्त्र साथ में लावें ।

०६. शिविरार्थी अपने साथ पी. टी. शू. खाकी हाफ पेंट, सफेद बनियान जरुर लेकर आवें ।

संचालक

डॉ. कुञ्जदेव मनीषी आर्य वीर दल

निवेदक शिविराध्यक्ष

स्वामी धर्मानन्द सरस्वती

गुरुकुल आश्रम आमसेना

ओड़िशा आचार्य स्वामी व्रतानन्द सरस्वती

गुरुकुल आश्रम आमसेना

मंत्री डॉ. हरिभाई आर्यन् आर्यवीर दल मंत्री

स्वामी धर्मानन्द सरस्वती

गुरुकुल आश्रम आमसेना ओड़िशा

श्री आनन्द कुमार शास्त्री

उत्कल आ. प्र. सभा

मन्त्री

प्रचार प्रमुख

श्री सुनील पंडा

आर्यवीर दल कोषाध्यक्ष

श्री सन्तोष कुमार शास्त्री

आर्यवीर दल

सम्पर्क सूत्र:

9437070541 / 615, 8895967302, 9937816561, 7077969864, 9938312975

Read more: गुरुकुल आश्रम आमसेना में आयोजित किया गया युवा चरित्र निर्माण शिविर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here