वीर पर्व आयोजन सूरजमल विहार में वीर-वीरांगना महर्षि पतंजलि शाखा के द्वारा 29 अक्टूबर को वीर पर्व का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें आर्य समाज के अधिकारी, आर्य वीर दल व वीरांगना दल के अधिकारी, शिक्षक, शाखा के अधिकारी एवं अभिभावक उपस्थित थे। वीर पर्व के आयोजन में यज्ञ , भजन, देशभक्ति गीत, कविता एवं शक्ति प्रदर्शन का सुंदर मंचन किया गया। साथ ही वीर निधि एकत्र की गई।





