आर्य वीर दल दिल्ली का प्रांतीय शाखा नायक प्रशिक्षण कार्यशाला शिविर , शुक्रवार 27/10/23 की शाम 7 बजे से प्रारंभ होकर रविवार 29/10/23 की मध्यान 3:30 बजे तक दल के मुख्य कार्यालय मिंटो रोड पर सफलता पूर्वक आयोजन के साथ संपन्न हो गया। इस शिविर में 65 से अधिक शाखानायको ने दिल्ली के विभिन्न भागों से आकर उत्साह पूर्वक भाग लिया।
इस शिविर में शाखानायको को यज्ञ करने का महत्व समझाया गया, शाखा संचालन के ठीक प्रारूप को समझाया गया, शाखाओं को क्यों संचालित करना चाहिए इसका हमारे जीवन पर व समाज पर क्या प्रभाव पड़ता है।




यह समझाया गया, वैदिक धर्म , वैदिक संस्कृति व वैदिक सभ्यता के बारे में सही सही जानकारी दी गई, धर्म के नाम पर हो रहे अंधविश्वास व पाखंड से हमे, किस प्रकार दूर रहना चाहिए यह समझाया गया,
वर्तमान में राष्ट्र पर किस प्रकार के संकट के बादल छाए है उसमे हमारी शाखा के माध्यम से क्या भूमिका होनी चाहिए इसको बताया गया, हमारा राष्ट्र गुलाम क्यों हुआ उन कारणों का बताया व समझाया गया, शाखा व संगठन अनुशासन के महत्व को समझाया गया, ब्रह्मचर्य पालन व विद्या अर्जन में पुरुषार्थ क्यों करना चाहिए यह समझाया गया।