सीहोर जिले में लक्ष्य 100 शाखाएं स्थापित करना

0
108

🚩100 प्रशिक्षण शिविर संपन्न करना 🚩100 यज्ञ निर्विघ्न संपन्न करना🚩 आर्य समाज लोधी मोहल्ला गंज सीहोर द्वारा संचालित आर्य वीर दल की शाखा स्थान 🙏संस्कार विद्या मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल लोधी मोहल्ला गंज सीहोर समय दोपहर 3:00 से 5:00 तक🙏 रविवारीय शाखा में स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस की विशेष तैयारी🙏 आर्यवीर एवं आर्य वीरांगनाओं को आत्मरक्षा सेल्फ डिफेंस बॉक्सिंग कराटे फाइट आसन प्राणायाम सूर्य नमस्कार भुमि नमस्कार ⚔️शारीरिक के साथ बौद्धिक ज्ञान भी आर्य वीरो एवं आर्य वीरांगनाओं को कराया जा रहा है।

🇮🇳 मुख्य प्रशिक्षक आर्य समाज लोधी मोहल्ला गंज सीहोर के प्रधान आचार्य विजय राठौड़ प्रचार मंत्री आर्य वीर दल मध्य प्रदेश एवं विदर्भ जिला संचालक संदीप जी, आर्य शिविर अध्यक्ष बृजेश जी, झालावा जिला बौद्धिक अध्यक्ष संतोष सिंह जी, आर्य आर्य समाज उप प्रधान विजय जी कुलश्रेष्ठ, आर्य समाज मंत्री शैलेंद्र चंदेल कोषाध्यक्ष जितेंद्र सोनी, आर्य वीर दल महामंत्री अंकित जी राठौर, जिला उप संचालक अरुण जी राठौर, महेंद्र जी राठौर, राजेंद्र सेन, बॉक्सर भाई व्यायाम शिक्षक अनिरुद्ध जी, आर्य हेमराज जी, आर्य प्रचार मंत्री अनूप कौशल, श्याम जी विश्वकर्मा, विशेष मार्गदर्शक संरक्षक बहादुर सिंह जी उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम में मालवीय महेश जी राठौर वीरभान सिंह जी, चौधरी सुंदर लाल जी राठौर बृजेश जी राठौर चुन्नी लाल जी, परमार दीपक जी राठौर, संस्कार स्कूल अखाड़ा प्रमुख जितेंद्र जी, मेवाड़ा मुकेश जी, मेवाड़ा सीहोर, अखाड़ा प्रमुख राजू जी राठौर, शाखा संचालक पवन जी, मेवाड़ा शरद जी, महेश्वरी हेमंत जी राठौर, अभिषेक जी, लोधी गिरधारी लाल जी, मालवीय आर्य समाज पुरोहित, जगदीश जी दुबे, पंकज जी राठौर, नीरज जी राठौर, नरेश जी, आर्य हेमंत कुशवाह, भूषण धीमान, अमित खरे, कुबेर सिंह जी, कौशल धर्मेंद्र जी, मेवाड़ा संजय बन्जारिया, ओम प्रकाश जी भारती, आदि का विशेष सहयोग एवं मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है।

आर्य समाज में कार्यकर्ताओं का अभाव ना हो इसलिए यह प्रशिक्षण शिविर एवं शाखाएं स्थापित की जा रही है कृपया आपके सहयोग बिना यह कार्य असंभव है आपका सहयोग ही हमारी सफलता है

इसे भी पढ़ें।

महात्मा स्वामी नारायण जी का संक्षिप्त् जीवन परिचय

आर्य वीरांगना दल प्रशिक्षण शिविर आमसेना उड़ीसा

आर्य समाज एवं आर्य समाज का युवा संगठन आर्य वीर दल सीहोर के संयुक्त तत्वधान में वैदिक पद्धति अनुसार बड़े धूमधाम से मनाया गया मकर संक्रांति का पर्व

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here