आवश्यक सूचना :-
वाराणसी महानगर एवं चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर जनपद के सभी प्रबुद्ध जनों से विनम्र निवेदन 🙏🙏 है कि सार्वदेशिक आर्य वीर दल* द्वारा विगत १५ वर्षों से नौगढ़, चंदौली जिले के आदिवासी समुदाय एवं गरीब नागरिकों के बीच *शिक्षा, स्वास्थ्य, वस्त्र, अन्न आदि और रोजगार संबंधी सहयोग के माध्यम से उनकी उन्नति का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में उन्हें पर्यावरण संरक्षण, संवर्धन एवं जैवविविधता के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है।
Table of Contents
आप सभी के सहयोग से किए जा रहे इस प्रयास से क्षेत्र में काफी आशा जनक सुधार आया है हमें सफलता भी प्राप्त हो रही है।👉 इसी क्रम में ग्राम ” झुमरिया ” शबरी आश्रम, नौगढ़ चंदौली में* दिनांक २४/२/२०२३ शुक्रवार को प्रातः १० :३० बजे से वैदिक यज्ञ,भजन आदि का आयोजन किया गया है।
🌻🌻 *इसके साथ ही ऊंच- नीच अस्पृश्यता, जातिगत भेदभाव से ऊपर उठकर 🌹🌹विशाल भंडारा ( सहभोज )🌹🌹 भी आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आप सभी का विनम्र सहयोग एवं सम्मान जनक उपस्थिति प्रार्थनीय है।🙏🙏
विशेष :- वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है
निवेदक
दिनेश आर्य
वाराणसी।
इसे भी पढ़ें।