सार्वदेशिक आर्य वीर दल द्वारा पर्यावरण संरक्षण, संवर्धन एवं जैवविविधता के प्रति भी किया जा रहा है जागरूक

0
85

आवश्यक सूचना :-

वाराणसी महानगर एवं चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर जनपद के सभी प्रबुद्ध जनों से विनम्र निवेदन 🙏🙏 है कि सार्वदेशिक आर्य वीर दल* द्वारा विगत १५ वर्षों से नौगढ़, चंदौली जिले के आदिवासी समुदाय एवं गरीब नागरिकों के बीच *शिक्षा, स्वास्थ्य, वस्त्र, अन्न आदि और रोजगार संबंधी सहयोग के माध्यम से उनकी उन्नति का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में उन्हें पर्यावरण संरक्षण, संवर्धन एवं जैवविविधता के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है।

आप सभी के सहयोग से किए जा रहे इस प्रयास से क्षेत्र में काफी आशा जनक सुधार आया है हमें सफलता भी प्राप्त हो रही है।👉 इसी क्रम में ग्राम ” झुमरिया ” शबरी आश्रम, नौगढ़ चंदौली में* दिनांक २४/२/२०२३ शुक्रवार को प्रातः १० :३० बजे से वैदिक यज्ञ,भजन आदि का आयोजन किया गया है।

🌻🌻 *इसके साथ ही ऊंच- नीच अस्पृश्यता, जातिगत भेदभाव से ऊपर उठकर 🌹🌹विशाल भंडारा ( सहभोज )🌹🌹 भी आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आप सभी का विनम्र सहयोग एवं सम्मान जनक उपस्थिति प्रार्थनीय है।🙏🙏

विशेष :- वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है

निवेदक

दिनेश आर्य

वाराणसी।

9335479095

इसे भी पढ़ें।

6 दिवसीय आर्य वीर दल प्रशिक्षण शिविर करतारपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here