सूचनार्थ-पत्र –
प्रान्तीय (पश्चिमी उत्तर प्रदेश) शिविर, आर्यवीर / शाखा नायक श्रेणी आर्यवीर दल, जिला मेरठ के तत्वावधान में,
दिनांक – 26 मई 2023 से दिनांक 4 जून 2023
अतः यदि आपके मन में यह आकांक्षा है कि आप अथवा आपका पुत्र, आपका भाई, एक संस्कारवान पुत्र, उत्तम विद्यार्थी, मातृ पितृ भक्त, ईश्वर भक्त, बलवान, चरित्रवान, उत्तम नागरिक एवं राष्ट्रभक्त बने, तो निश्चित ही यह शिविर आपकी इच्छा पूर्ण करने में सहयोग प्रदान करेगा । आप अभी से ही शिविर में भाग लेने का दृढ़ निश्चय कर लें ।
आपको जानकर अति प्रसन्नता होगी कि आर्यवीर दल, जिला मेरठ के तत्वावधान में योग-व्यायाम, चरित्र निर्माण एवं आदर्श युवा निर्माण (प्रान्तीय शिविर पश्चिमी उ० प्र०) का आयोजन दिनांक 26 मई 2023 से दिनांक 4 जून 2023 तक श्री संस्कृत कॉलिज, ऐत्मादपुर (किला परीक्षतगढ़), जिला मेरठ में उत्साहपूर्वक किया जा रहा है। जिसमें अनेक प्रकार का प्रशिक्षण युवाओं के जीवन को उन्नत दिशा प्रदान करेगा।
Table of Contents

बौद्धिक प्रशिक्षक –
(1) आचार्य योगेश भारद्वाज जी (मुजफ्फरनगर) क्रान्तिकारी प्रवक्ता
(2) ब्रह्मचारी अरूण आर्यवीर (मुम्बई) ओजस्वी वैदिक वक्ता (स्नातक दर्शन योग महाविद्यालय रोजड़, गुजरात)
(3) आचार्य डा० कपिल मलिक (भारत भूषण) प्रखर वैदिक प्रवक्ता, शैक्षिक प्रशिक्षक एवं संचालक आर्यवीर दल, मेरठ
शारीरिक प्रशिक्षक –
(1) श्री मदनपाल राठी (बुढ़ाना) (वरिष्ठ शिक्षक सार्वदेशिक आर्यवीर दल)
(3) श्री रूपेन्द्र कुमार (छत्तीसगढ़)
(व्यायामाचार्य सार्वदेशिक आर्यवीर दल) एवं क्षेत्रीय शिक्षकगण
संकेत-
अन्य जनपदों से आने वाले शिविरार्थी हिमांशु आर्य (सहायक शिक्षक) (फोन नं0 96754258360 से सम्पर्क करें।
आपसे निवेदन- बन्धुओं, प्रान्तीय शिविर वास्तव में एक विशाल कार्यक्रम है जो कि आपके सहयोग के बिना सम्भव नहीं है। अतः आप इस पुनीत कार्य में सहयोगी बनकर पुण्यार्जन करें। शिविर में कुछ कार्य का दायित्व लेकर, अपना सात्विक दान प्रदान कर अपने धर्म, संस्कृति, भावी पीढ़ियों एवं राष्ट्र के उत्थान में अपना सहयोग प्रदान करें। आप हमें फोन नं0 9950287188 पर फोन करें, हम आपसे सम्पर्क करेंगे।
किसी आवश्यक भी प्रकार की जानकरी हेतु आप निम्नलिखित नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं।