6 दिवसीय आर्य वीर दल प्रशिक्षण शिविर करतारपुर

0
99

6 दिवसीय आर्य वीर दल प्रशिक्षण शिविर गुरु विरजानंद स्मारक विद्यालय करतारपुर पंजाब में आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया। तथा आर्य वीर दल के व्यायाम शिक्षक रुपेन्द्र आर्य जी द्वारा सभी आर्यवीरो को शाखा नायक श्रेणी तक के बेसिक पाठ्यक्रमों को सभी आर्यवीर को अभ्यास करवाया गया।

आर्य वीरों को दिया गया सघन प्रशिक्षण :-

इस प्रशिक्षण शिविर में आर्य वीरों को सर्वांग सुंदर व्यायाम, सूर्य नमस्कार, भूमि नमस्कार, द्वितीय श्रेणी तक कराटे, सेल्फ डिफेंस, परेड, चंद्र नमस्कार, प्रथम द्वितीय श्रेणी के दंड बैठक, योगासन, लेजियम, डंबल, इत्यादि का सघन प्रशिक्षण दिया गया इस प्रशिक्षण शिविर में आचार्य उदयन जी आर्य वीर दल पंजाब प्रांत के संचालक का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस इस गुरुकुल से पिछले समय राष्ट्रीय शिविर के लिए आर्य वीरों ने भाग लिया था। और आने वाले राष्ट्रीय शिविरों में भी भाग लेंगे।

आर्य वीर दल के प्रशिक्षण शिविर यहां हर साल आयोजित किए जाते हैं। और सभी विद्यार्थी आर्य वीर दल के प्रशिक्षण शिविर में उत्साह पूर्वक भाग लेते हैं। इस शिविर का समापन महर्षि दयानंद सरस्वती के 199 जन्म उत्सव के दिन रखा गया और महर्षि दयानंद सरस्वती के 200 जन्मोत्सव की तैयारी के लिए इस गुरुकुल से 20 विद्यार्थी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम भी सेवा करने के लिए गए। इस प्रकार से सामाजिक योगदान में इस गुरुकुल का बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका रहता है।

वीडियो देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://youtu.be/GXuZQSWcxJI

इन खबरों को भी पढ़ें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here