लहरों से डरकर के नौका पार नहीं होती।
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती ।।
नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है।
चढ़ती दीवारों पे सौ बार फिसलती है। ।
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है।
चढ़कर गिरना गिरकर चढ़ना ना अखरता है
मेहनत उसकी खाली हरबार नहीं होती।
कोशिश करने…………………………।।१।।
एक डाल के हम हैं पंछी 👇 https://aryaveerdal.in/ek-dal-ke-ham-hai-panchhi/
डुबकियाँ सिन्धु में गोताखोर लगाता है।
जा जा के फिर खाली हाथ वो लौट के आता है।
मिलते ना सहज ही मोती गहरे पानी में।
बढ़ता दुगुना उत्साह उसी हैरानी में ।
मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती । ।
कोशिश करने…………………………. ।।२।।
उठो जवानों 👇 https://aryaveerdal.in/utho-jawano/
असफलता चुनौति है स्वीकार करो ।
क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो।
जब तक ना सफल होओ चैन की नीन्द त्यागो ।
संघर्षो का मैदान ना छोड के तुम भागो ।
कुछ किए बिना ही जय-जयकार नहीं होती ।।
कोशिश करने…………………………।।३।।
वेदों का आदेश यही है 👇 https://aryaveerdal.in/vedo-ka-aadesh-yahi-hai/