एक डाल के हम हैं पंछी

0
142
एक डाल के हम हैं पंछी, अलग-अलग अपनी भाषाएँ।

एक दूजे को साथ में लेकर, एक ही स्वर में गाएँ ।

गलत मत कदम उठाओ सोच कर चलो, विचार कर चलो।

राह की मुसीबतों को पार कर चलो।।

हम पे जिम्मेदारियां हैं देश की बड़ी ।

हम न बदलें अपनी चाल अब घड़ी घड़ी।

हम पे आने वाली आस की नजर पड़ी।।

चिराग ले चलोऽऽऽऽ आग ले चलो।

ये मस्तियों के रंग भरे फाग ले चलो।।१।।

धरती की शान 👇 https://aryaveerdal.in/dharti-ki-shan/

मिलके चलो एक साथ अब नहीं रुको।

बढ़ते चलो एक साथ अब नहीं थको ।

अन्याय का हो सामना न तुम कहीं झुको।।

साज करेगाऽऽऽऽ आवाज करेगा।

हमारी वीरता पे जहाँ नाज करेगा ||२|

दूर किनारे रहें मिले ना यह शिखर ।

मंजिल के मुसाफिर तुझे क्या राह की फिकर।

चट्टान तू तूफान के झोकों का क्या असर ।।

अँधेरा जा रहा दिन है कि आ रहा।

वो कौन मंजिलों पे मंजिले बना रहा ।। ३ ।।

काल की करवाल से इन्सान कब डरा ।

तू प्रलय के बादलों को छोड़ तो जरा ।

लाख मौत हो मगर मनुष्य कब मरा।

ज्योत तो जला पन्थ जो चला।

प्रेम का पला भला वो सूर्य कब टला ।।४।।

तुम्हारे दिव्य दर्शन की इच्छा 👇https://aryaveerdal.in/tumhare-divya-darshan-ki-ichchha/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here