भव्य समापन समारोह आर्य वीर दल प्रशिक्षण शिविर गुरुकुल येडशी महाराष्ट्र

0
201

आर्य वीर दल प्रशिक्षण शिविर धाराशिव महाराष्ट्र में 3 से 9 दिसंबर को आयोजित हुआ इस प्रशिक्षण शिविर में 70 आर्यवीर ने भाग लिया मुख्य व्यायाम शिक्षक के रूप में रुपेन्द्र आर्य जी द्वारा आर्य वीरों को सर्वांग सुंदर व्यायाम, सूर्य नमस्कार , भूमि नमस्कार, सेल्फ डिफेंस, लाठी काठी, योगासन, इत्यादि का प्रशिक्षण दिया गया।

जिसको अंतिम दिन प्रदर्शन करके भी दिखाया गया। इस शिविर के मुख्य अतिथि मित्तल जी ने भी शिविर की भूरी भूरी प्रशंसा की और प्रथम द्वितीय और तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को सत्यार्थ प्रकाश दिया गया।

यह सभी प्रशिक्षण शिविर की व्यवस्था आर्य वीर दल महाराष्ट्र एवं योद्धा संगठन के द्वारा आयोजित किया गया। इस शिविर में सभी लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

1. मा.शंकरराव मोरे 

1 .मा.शषिभूषण मित्तल,

2. मा.उत्तमराव तोष्णीवाल,

3. मा.प्रमोद अनपट,

4. मा.देवीचंद अग्रवालजी तुळजापूर ( नाव पाठवा )

5. मा.सोमपाल ( अडनावे पाठवावे)

6.मा.अमरदीपजी

7.मा.रत्नकुमारजी

8.मा.चंद्रकांत जी

9.मा.सोमनाथजी

10.मा.रघुराजजी

11.मा.संजय शिंदे

12.मा.गोपीचंदी

13.मा.तुकाराजी

14.मा.अर्जुनजी 15.मा.गणेशजी

16.मा.विजयजी

17.मा.ग्यानेश्वरजी

18.मा.बलदेवजी

19.मा.शाम कदमजी

20.मा.सम्राटजी

21.मा.लक्ष्मणजी

22.मा.शिवकुमारजी

23.मा.रूपेशजी

24.मा.राहूलजी

25.मा.महेशजी

26.मा.मयुरजी

27.मा.विश्वजीतजी

28.मा.दयानंद जडे,

29.मा.शिवाजी जडे,

30.लक्ष्मीकांत सोन्नर

31.ओमप्रकाश वाघमारे

32.विजयकुमार कानडे

33.विज्ञान मुनीजी,

34.विरेंद्र शास्त्रीजी,

35.नयनकुमार आचार्य

36.दिनकर नरवडे

इसे भी पढ़ें।

आर्य वीर दल दिल्ली प्रदेश द्वारा प्रांतीय शाखानायक कार्यशाला का आयोजन

मुरादाबाद में आर्य वीर महासम्मेलन में नशामुक्ति पर बोले- योग गुरु बाबा रामदेव

ऑस्ट्रेलिया के आर्य समाज में प्रधान संचालक जी का उद्बोधन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here