भगवान मेरी नैया उस पार लगा देना

0
109

गीत :- प्रातः यज्ञ के समय 👇 https://aryaveerdal.in/he-prabhu-ham-tum-se-var-paye/

भगवान मेरी नैया उस पार लगा देना |

अब तक जो निभाया है, आगे भी निभा देना । ।

दल बल के सहित माया, घेरे जो मुझे आकर ।

तो देखते न रहना, झट आके बचा लेना । । १ । ।

गीत :- वीर भाव चित्त धरिए 👇 https://aryaveerdal.in/veer-bhav-chitt-dhariye/

सम्भव है झंझटों में, मैं तुझको भूल जाऊँ।

पर नाथ कहीं तुम भी, मुझको भूल जाऊँ । । २ ।।

तुम देव मैं पुजारी, तुम इष्ट मैं उपासक ।

यह बात सत्य है तो, सिद्ध करके दिखा देना ||३||

गीत :- प्रभु प्यारे से जिसके सम्बन्ध है 👇https://aryaveerdal.in/prabhu-pyare-se-jiska-sambandh-hai-2/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here