आर्य वीर दल जिला मुरैना (म.प्र.) सार्वदेशिक आवासीय चरित्र निर्माण, आत्मरक्षा, व्यायाम प्रशिक्षण शिविर
दिनांक 18 मई से 24 मई 2023 तक शिविर
शिविर स्थल एवं संयोजक : आर्य समाज मंदिर बिजली ऑफिस के सामने MS रोड मुरैना सभी पालकों से अनुरोध है कि अपने बालकों को चरित्र निर्माण, और आत्मरक्षा के प्रशिक्षण शिविर अवश्य भेजे और यथा योग्य सहयोग देने का कष्ट करें।व्यायामाचार्य : आचार्य सत्यम् जी दिल्ली सानिध्य: श्रीयुत् स्वामी ओमकारानंद सरस्वती श्रीयुत् केशवमुनि वानप्रस्थी

शिविरार्थियों के लिये निदेश :-
1. शिविर में 17 मई को सायं या 18 मई को प्रातः 8 बजे तक आवश्यक रूप से पहुंचे।
2. पंजीयन शुल्क 500/- रूपये रहेगा (हाप पेन्ट, टी-शर्ट और भोजन निःशुल्क रहेगा।
3. 12 वर्ष से 30 वर्ष के शिविरार्थियों को प्रवेश मिलेगा।
4. पूरी तरह अनुशासन में रहना होगा।
5. शिविरार्थियों को लाठी, हल्के विस्तर, थाली, लोटा ब्रश, पेस्ट साबुन, पेन, नोटबुक साथ में लाना होगा कीमती सामान नहीं लाना है।
6. दिनांक 24 मई को प्रदर्शन करते हुए शोभायात्रा निकाली जाएगी।
पंजीयन निम्न नम्बरों पर करायें।
7223970030, 9098581758, 8109958252, 7588590143, 9516115669,9926521748
इसे भी पढ़ें।
आर्य वीर दल एवं आर्य वीरांगना दल अजमेर द्वारा आयोजित शिविर