आर्य वीर दल झारखण्ड प्रदेश, गुरूकुल शांति आश्रम, लोहरदगा

0
92

आर्य वीर दल झारखण्ड प्रदेश के तत्त्वावधान में विद्यार्थियों के शारीरिक, आत्मिक, बौद्धिक एवं चरित्र निर्माण हेतु युवा चरित्र निर्माण शिविर

दिनांक : 09 मई से 15 मई 2023 पर्यन्त

स्थान – गुरूकुल शान्ति आश्रम, लोहरदगा

माननीय/माननीया गुरुकुल शांति आश्रम लोहरदगा में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यार्थियों को सच्चरित्रवान्, बलवान एवं संस्कारवान बनाने के पवित्र उद्देश्य से सुयोग्य शिक्षकों के देख-रेख में सप्त दिवसीय युवा चरित्र निर्माण शिविर दिनांक 09 मई से 15 मई 2023 तक रखा गया है। जो सज्जन अपने भावी आशाओं के केन्द्र सुपुत्रों को उक्त गुणों में ढालना चाहते हैं, यह उनके लिए सुयोग्य अवसर है।

ऐसे महानुभाव शीघ्र सम्पर्क कर पंजीयन करा लें, क्योंकि स्थान सीमित है।शिविर के नियम व विशेषताएँ:-शिविर में 15 वर्ष से लेकर 25 वर्ष पर्यन्त युवा भाग ले सकते हैं। शिविरार्थियों को आयोजकों द्वारा बनाये गये समस्त नियमों का पालन करते हुए प्रातः शय्यात्याग से लेकर राात्रि शयन पर्यन्त चलने वाले समस्त क्रियाकलापों में भाग लेना अनिवार्य होगा। शिविर पूर्णतः आवासीय है।

शारीरिक, आत्मिक, बौद्धिक विकाश हेतु योगासन, प्राणायाम, दण्ड-बैठक, लाठी, तलवार चलाना जुडो-कराटे तथा अन्य शारीरिक क्रियाओं का प्रशिक्षण दिया जायेगा एवं विभिन्न विषयों में पारंगत विद्वानों के द्वारा भारतीय संस्कृति, राष्ट्रीय, सामाजिक तथा समसामयिक विषयों पर उद्बोधन होगा।

शिविरार्थियों के बुद्धि विकास हेतु अनेक प्रकार के युक्ति बतायें जायेंगे जिससे वे हर कठिन परिस्थितियों का सामना कर सकें। इसके अतिरिक्त प्रतिदिन शिविरार्थियों के मनोरंजन हेतु व्यापक हास्यव्यंग कार्यक्रम होंगे। प्रवेश शुल्क : 50 /- रखा गया है, भोजन, आवास आदि पूर्णतः निःशुल्क है।

इसे भी पढ़ें।

महर्षि दयानंद जी के जीवन के प्रेरणादायक घटना –

https://aryasamaj.site/mahrshi-dayanand-ke-jivan-ke-prernatmak-ghatnayen/

शिविरर्थियों के लिए आवश्यक निर्देश :-

1. शिविरर्थियों को 9 मई 2023 सांयकाल 2 बजे तक गुरुकुल में पहुंचना होगा।

2. तेल, साबुन, कॉपी पेन, ब्रश, पेस्ट, टार्च, लाठी, जुते, मोजे, खाखी हॉफ पैंट, बनियान, विद्यालय ड्रेस तथा ऋतु अनुकूल वस्त्र, विस्तर, चादर, मच्छरदानी, वाली, कटोरी, गिलास आदि साथ लायेगें।

3. शिविर के संपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेने वाले शिविरर्थियों को प्रमाण-पत्र दिये जायेगे तथा सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले शिविरार्थियों को पुरष्कृत किये जायेगें।

4. शिविर में भाग लेने वाले शिविरार्थी पहले अवश्य पंजीयन करा लें।

इन खबरों को भी पढ़ें।

आर्य वीर दल उत्तर प्रदेश-शाहजहाँपुर

सार्वदेशिक आर्य वीर दल, परिमंडलीय प्रशिक्षण शिविर

आर्य वीर दल एवं आर्य वीरांगना दल अजमेर द्वारा आयोजित शिविर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here