आर्य वीर वीरांगना दल स्थापना दिवस चेन्नई

0
153

आर्य वीर वीरांगना दल स्थापना दिवस चेन्नई

आर्य वीर वीरांगना दल स्थापना दिवस आर्य समाज, चेन्नई के डीएवी गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी विद्यालय, गोपालपुरम में आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम का निर्देशन आर्य वीरांगना दल की प्रधान संचालिका श्रीमती व्रतिका आर्या जी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री पुनीयन सेल्वन जी(रक्षा प्रवक्ता,तमिलनाडु) और श्री विजय कृष्णन जी( दूरदर्शन पत्रकार, बैंकर एवं सामाजिक कार्यकर्ता,चेन्नई) उपस्थित रहे।

स्थापना दिवस के अवसर पर आर्य वीर दल,चेन्नई शाखा के आर्य वीर-वीरांगनाएं और उनके पालक उपस्थित रहे। इस अवसर पर वैदिक गुरुकुलम, चेन्नई के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया। मुख्यातिथि ने कार्यक्रम की शुरुवात ध्वजारोहण से की। आर्य वीरों और वीरांगनाओं ने आर्य वीर दल का व्यायाम प्रदर्शन भी किया। इसमें विद्यार्थियों ने सर्वांग सुंदर व्यायाम, सूर्य नमस्कार, भूमि नमस्कार इत्यादि का प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का निर्देशन व्यायाम शिक्षक रुपेन्द्र आर्य जी ने किया। इनके अतिरिक्त श्री राम जी(नगर नायक,चेन्नई), विनीत जी( आर्य समाज फाउंडेशन, चेन्नई), वनीता जी और गोदावरी जी आदि सभी अधिकारियों का भी विशेष सहयोग रहा।

स्थापना दिवस के अवसर पर आर्य समाज चेन्नई के मंत्री श्री पीयूष आर्य जी एवं स्वामी कपिल मुनि जी का विशेष उद्बोधन रहा, डीएवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स, चेन्नई के मंत्री श्री विकास आर्य जी, आचार्य रमण जी एवं श्री विजयन जी(पूर्व वरिष्ठ पत्रकार, दूरदर्शन) की भी उपस्थिति रही। विद्यार्थियों के लिए आर्य समाज सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी का भी आयोजित किया गया एवं सभी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।

मंच संचालन वंश जी द्वारा एवं प्रधान जी श्री ललित नांगिया जी ने अंत में धन्यवाद ज्ञापित किया।
ध्वजावतरण और वैदिक यज्ञ के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

रुपेन्द्र आर्य। जी द्वारा तलवार प्रदर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here