योगासन प्राणायाम और ध्यान प्रशिक्षण शिविर,लातूर रद्द हुआ

0
73

*योगासन प्राणायाम और ध्यान प्रशिक्षण शिविर स्थगीत कर दिया गया है।**विश्व प्रसिद्ध योग विशेषज्ञ स्वामी देवव्रत आचार्य दिल्ली ईनका* *लातूर में* *6 से 16 जनवरी 2022 तक आयोजित**योगासन प्राणायाम और ध्यान प्रशिक्षण शिविर रद्द कर दिया गया है।**आर्ष योग प्रतिष्ठान, लातूर, आर्य वीर दल, लातूर, पतंजलि योग समिति, लातूर, जेएसपीएम शैक्षणिक संस्थान, लातूर एवं महाराष्ट्र नागरी सहकारी बैंक, लातूर आदि की ओर से* *महाराष्ट्र विद्यालय मजगे नगर लातूर के भव्य प्रांगण मे में**विश्व प्रसिद्ध योग प्राकृतिक चिकित्सक डॉ. स्वामी देववृत आचार्य, अध्यक्षक्ष सार्वदेशिक आर्य वीर दल दिल्ली के मार्गदर्शन मे आयोजित**योगासन प्राणायाम प्रशिक्षण शिविर**अब रद्द है**कोरोना के कड़े नियम लागू करने के लिए लातूर शहर में धारा 144 लागू होने के कारण 06 जनवरी से 16 जनवरी 2022 के बीच होने वाले योगासन प्राणायाम शिविर को स्थगित कर दिया गया है!**06 जनवरी से 16 जनवरी 2022 के बीच होने वाले योगासन प्राणायाम शिविर को लातूर शहर में धारा 144 लागू होने के कारण निरस्त एवं स्थगित कर दिया गया है. योग साधक शिविरार्थी ध्यान दें..ऐसा* *आर्ष योग प्रतिष्ठान के अपील संस्थापक अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक मा. शिवाजीराव पाटिल कव्हेकर साहब, आर्ष योग प्रतिष्ठान के सरचिटणीस एवं महाराष्ट्र आर्य वीर दल,लातूर के अधिष्ठाता वेंकटेश हलिंगे, पतंजलि योग समिति के प्रभारी मा. विष्णुजी भूतडा, आर्य समाज के प्रधान मा.एस. आर. मोरे, आर्य वीर दल के प्रान्तीय संचालक मा.ॲड. विजयकुमारजी सलगरे,**डॉ. जगन्नाथ येरोळकर, प्रणव योग प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र के विशेषज्ञ संचालक डॉ. किरण सगरे पाटिल,बाबासाहेब सूर्यवंशी, नामदेव इगे, वैजनाथ हलिंगे, अशोक पवार, दिलीप पाटिल डॉ. संदीप मस्के, शिवाजीराव वाघमारे , स्विय सहाय्य महादेव गायकवाड, आदि आवाहन किया है !*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here