आर्य वीर दल शिविर का हुआ शुभारंभ, ईसापुर (संभल)

0
78

*आर्य वीर दल शिविर का हुआ शुभारम्भ**देव यज्ञ के साथ आर्य वीर दल शिविर का शुभारम्भ* रजपुरा/गवां – रजपुरा क्षेत्र के गांव ईशापुर में स्थित राजेन्द्र सिंह द्रोपदी देवी इण्टर कालेज में आर्य वीर दल शाखा प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ किया गया । आर्य वीर दल शाखा प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ देव यज्ञ के साथ किया गया जिसमें यज्ञ के ब्रह्मा आचार्य यशपाल शास्त्री तथा पुरोहित सागर आर्य रहे यज्ञ के बाद व्यायाम शिक्षक आचार्य राजकुमार, जिला संचालक ज्योति वसु आर्य, विद्यालय प्रधानाचार्य हरिकिशन यादव, राजकुमार, ने ध्वजारोहण किया बौद्धिक सत्र में आर्यवीर दल क्यों और इसकी आवश्यकता पर प्रशिक्षण दिया गया। सभी वक्ताओं ने बताया कि वर्तमान समय में युवाओं में बढ़ती कुरीतियों, नशा, मद्यपान, चारित्रिक पतन, धर्म और संस्कृति से विमुख हो रहे युवाओं के उद्धार के लिए आर्यवीर दल प्रशिक्षण शिविर आवश्यक है, समारोह में एडवोकेट हरी बाबू, जितेन्द्र शर्मा, गौरव शर्मा, विपिन यादव, महावीर सिंह , दिनेश कुमार, ममता शर्मा, राजेश यादव ममता यादव एवं क्षेत्रीय आर्य वीर दल के कार्यकर्ता आर्य वीरल आर्य वीरांगना मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here