व्यायाम शिक्षक – श्री दिनेश जी आर्य और जीवन जी आर्य
शिविर संयोजक – श्री मान सिंह जी
आर्य वीर दल राजस्थान के पावन सानिध्य में छानीबड़ी भादरा बीकानेर संभाग का द्वितीय शिविर प्रारंभ हुआ। शिविर का शुभारंभ आर्यवीरों द्वारा ध्वजारोहण से किया गया। इस शिविर में लगभग 100 से अधिक आर्य वीरों ने भाग लिया।
