युवा चरित्र निर्माण शिविर गुरुकुल कालवा
अवधि- 15 जून से 22 जून 2023 तक
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी युवाओं में, शारीरिक, आत्मिक, नैतिक बल एंव वैदिक सिद्धान्तों, संस्कारों का प्रशिक्षण देकर उन्हे राष्ट्र, समाज व परिवार के निर्माण में अहम् भूमिका निभाने के लिए आचार्य बलदेव जी की तपस्थली आर्ष महाविद्यालय गुरुकुल कालवा में शिविर आयोजित किया जा रहा है।सभी से निवेदन है कि…….सुखी जीवन, उन्नत समाज व वैभवशाली राष्ट्र बनाने के लिए अपने बच्चों को शिविर मे अवश्य भेजे ।
आवश्यक निर्देश– 1. 15 जून सायं 4 बजे तक जरुर पहुँचे
2. आयु कम से कम 14 वर्ष
3. भोजन हेतू बर्तन, चद्दर, टार्च, लाठी साबुन, कॉपी, पैन आदि आवश्यक वस्तुएं साथ लायें।
4. वेशभूषा – खाकी हाफ पैन्ट व सफेद टी शर्ट लायें।
5. शिविरार्थी कोई भी मोबाईल व अधिक पैसे साथ न लाएं।
6. शिविर शुल्क 500 रु. प्रति शिविरार्थी
7. संख्या सीमित है अपना आवेदन 10 जून तक अवश्य करवाएं।
आयोजक : आर्ष महाविद्यालय गुरुकुल कालवा, जीन्द (हरि.) संपर्क सुत्र : 9671323408, 9466013563
