शाहगंज , सोनभद्र के कैमूर पहाड़ी पर स्थित प्राचीन भित्ति चित्र, काले हिरण एवं गहरी घाटियों में साहसिक यात्रा कार्यक्रम

0
45

आवश्यक सूचना –

साहसिक यात्रा अभियान सभी आर्य वीरों को सूचित किया जाता है कि *दिनांक ४/ ११/ २३* शनिवार को शाहगंज , सोनभद्र के *कैमूर पहाड़ी पर स्थित प्राचीन भित्ति चित्र, काले हिरण एवं गहरी घाटियों में साहसिक यात्रा कार्यक्रम* आयोजित किया गया है।इसका सभी खर्च यात्रा व्यय एवं भोजन आदि का समस्त खर्च आर्य वीर स्वयं करेंगे। *यात्रा अच्छी स्थिति की मोटरसाइकिल से की जाएगी।

लगभग बीस किलोमीटर पहाड़ी रास्ते पर चलना है।काशी हिन्दू विश्वविद्यालय मुख्य द्वार से *कुल २१० किलोमीटर की यात्रा है।* 👉पूर्व में हुए कार्यक्रम के अनुसार सुरक्षा संबंधी सामग्री, पर्याप्त भोजन, दो लिटर पानी तथा निर्देशित सामान साथ में रखेंगे। अनुशासन का कठोरता से पालन करेंगे।

विशेष:- यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार कि अकास्मिक जोखिम या दुर्घटना के लिए संगठन की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

आर्य वीर अपने रिस्क पर यात्रा करेंगे।

दिनेश आर्य

वाराणसी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here