सार्वदेशिक आर्य वीर दल (शाखा) जयपुर २०० कुण्डीय नव संवत्सरेष्टि विश्व शांति पर्यावरण संरक्षण महायज्ञ होने वाला है।
दिनांक : 23 मार्च 2023 गुरुवार तदानुसार विक्रम संवत 2080 चैत्र शुक्ल द्वितीया) मुनि सत्यजित्मंत्री, परोपकारिणी सभा, अजमेर प्रबंधक न्यासी – वानप्रस्थ साधक आश्रम रोजड़, गुजरात
आशीर्वचन –
कार्यक्रम अध्यक्ष
श्री महेन्द्र यादव
मुख्य अतिथि –
श्री करण सिंह तोमर चेयरमेन
स्तन ऑर्गेनिक फूड्स प्राइवेट लिमिटेड)
भजन संगीत –
आचार्य दीपक शास्त्री(धर्माचार्य, आर्य समाज, वैशाली नगर )
वीडियो देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

आपसे विनम्र प्रार्थना है कि आप इस कार्यक्रम में सपरिवार एवं इष्ट मित्रों सहित सम्मिलित होकर धर्म लाभ प्राप्त करें ।
आयोजक : सार्वदेशिक आर्य वीर दल शाखा, जयपुर
समय : अपराह्न 3:30 बजे से सायं 7/30 बजे
कार्यक्रम स्थल : जानकी मैरिज गार्डन गांधी पथ, वैशाली नगर, जयपुर यजमान बनने हेतु सम्पर्क करें :
आयोजक :
सार्वदेशिक आर्य वीर दल शाखा, जयपुर
सार्वदेशिक आर्य वीर दल के विशिष्ट अतिथि –
उपस्थित रहे।
और इसमें डॉ. रंजना जैन (स्त्री रोग विशेषज्ञ)
रोहित हॉस्पिटल जयपुर श्री कुलभूषण बैराठी (अभिभावक योग कक्षा एवं शिविर, राजस्थान )
श्री प्रमोद शर्मा ( निदेशक आईकॉन सीड्स प्रा. लिमिटेड, जयपुर)
डॉ. मोतीलाल शर्मा (रिटायर्ड, एशियन डवलपमेंट बैंक, पूर्व प्रिंसिपल व शिक्षाविद )
श्री एम.एल. गोयल (पूर्व क्षेत्रिय निदेशक डी.ए.वी. शिक्षण संस्थाएँ, राजस्थान ),
श्री वेदपाल शास्त्री (अधिवक्ता हाईकोर्ट राजस्थान )
श्री वृध्दि चंद शर्मा, रीडर ( सेवा निवृत्त, जिला एवं सत्र न्यायालय, जयपुर, बगवाड़ा)
श्री ब्रह्मदत्त शर्मा (निदेशक महर्षि दयानन्द पब्लिक स्कूल, बगवाड़ा)
आमंत्रित विद्वज्जन –
मुनि ऋतमा (वानप्रस्थ साधक आश्रम, गुजरात )
श्री सत्यवीर शास्त्री (प्रधान संचालक सार्वदेशिक आर्यवीर दल )
आचार्य रवि शंकर आर्य (मंत्री आर्य प्रतिनिधि सभा राजस्थान )
आचार्य सर्वमित्र आर्य (गुरुकुल मलारना चौड़, सवाईमाधोपुर)
श्री रविदत्त मेधार्थी साध्वी सुमित्रा आय (मानसरोवर )
डॉ. गायत्री पंवार,
आचार्या श्रुति शास्त्री

इसे भी पढ़ें।
धैर्य सहनशीलता –
https://aryasamaj.site/2023/03/11/dhairya-sahanshilta/
निवेदक
इन खबरों को भी पढ़ें।
आर्य वीर दल,जिला मेरठ के तत्वावधान में योग-व्यायाम, चरित्र निर्माण एवं आदर्श युवा निर्माण का आयोजन