गुरू विरजानन्द गुरुकुल महाविद्यालय, करतारपुर द्वारा
( युवती जागृति शिविर )
दिनांक 01 जून से 06 जून 2023
(आवासीय) शिविर की विशेषताएं
1. मातृ – पितृ देश भक्ति परक उद्बोधन
2. जीवन को अनुशासित बनाने हेतु विशेष दिनचर्या
3. संध्या – यज्ञ एवं वैदिक संस्कृति का प्रशिक्षण
4. व्यायाम, जुडो, कराटे, लाठी, भाला आदि द्वारा शारीरिक शक्ति में वृद्धि
5. समाज में आदर्श नागरिक बनाने हेतु विशेष अभ्यास
विशेष-समय प्रबन्धन, योग ध्यान एवं सूर्य नमस्कार का विशेष अभ्यास, व्यक्तित्व विकास हमारा उद्देश्य नशा मुक्त, प्रदूषण मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त भारत
आयु सीमा 14 वर्ष से 40 वर्ष तक (केवल महिलाएं )
सहयोग राशि – 500 रुपये प्रति शिविरार्थी
नोट- शिविरार्थी 01 जून को प्रातः 11 बजे तक शिविर स्थल पर पहुंच जावे ।
निवेदन – परिवार समाज एवं राष्ट्र निर्माण हेतु शिविर में छात्रों को भेजे तथा धन राशि देकर हमारा सहयोग करें | शिविर का समापन – 06 जून 2023 को सांयकाल 4 बजे से होगा ।

नोट:
1. जून मास में गर्मी का पूर्णतया प्रकोप रहता है और गर्मी के बचाव हेतु पंखे की ही सामान्य व्यवस्था होती है
2. इस शिविर में पिकनिक जैसा कुछ नही है, इस शिविर में तप की आवश्यकता रहती है और उसी से व्यक्तित्व का विकास होता है।
3. शिविर का भोजन सामान्य एवं पोष्टिक रहता है, अतः जंक फूड का कोई विकल्प नहीं है। शिविर को बीच में छोड़ने पर आर्थिक दंड देना पड़ सकता है। शिविर में मोबाईल का प्रयोग पूर्ण रुप से वर्जित रहेगा। अतः यदि कोई शिविरार्थी मोबाईल लेकर आता है तो घर पर सूचना देने के उपरान्त मोबाईल कार्यालय में जमा करना होगा शिविर की दिनचर्या सख्त रहती है। अतः पूर्ण मानसिक योजना एवं पूर्ण संकल्प के साथ शिविर में भाग लें।
पञ्जीकरण हेतु सम्पर्क करें
हंसराज मो. 89023-16857
आदित्य प्रेमी – मो. 98720-13108,
अरविन्द शास्त्री मो. 94649-86132
राहुल मो. 86991-34423
सुखदेव राज शास्त्री अधिष्ठाताशिविर संयोजक –
उदयन आर्य, संचालक आर्य वीर दल पंजाब प्रान्त मो. 98030-43271
शिविर सह-संयोजक – योगेश दत्ता, आर्य वीर दल पंजाब प्रान्त मो. 98889-63063
हमारा उद्देश्य- संस्कृति रक्षा, शक्ति संचय , सेवा कार्य