चरित्र निर्माण, योग- व्यायाम प्रशिक्षण शिविर गौतम बुद्ध नगर

0
210

चरित्र निर्माण, योग- व्यायाम प्रशिक्षण शिविर

बुधवार, २१ जून से शुक्रवार, ३० जून २०२३ तक

स्थान: भारतीय आदर्श इण्टर कालेजतिलपता, ग्रेटर नोएडा, जिला गौतमबुद्ध नगर

आयोजक आर्य उप प्रतिनिधि सभा (जिला सभा) गौतमबुद्ध नगर

अभिभावकों से निवेदन

यदि आप चाहते हैं कि आपका पुत्रउत्तम विद्यार्थी, उत्तम पुत्र, उत्तम नागरिक, बलवान, चरित्रवान, राष्ट्र भक्त, ईश्वर भक्त, मातृ-पितृ भक्त बनें।महान बनें प्रत्येक कार्य में अव्बल हो आपको मान सम्मान दें।तो उन्हें शिविर में भेजिए-केवल १० दिन के लिए. हम प्रयास करेंगे उनके व्यक्तित्व निर्माण का चरित्र निर्माण का जीवन निर्माण का शरीरिक निर्माण का पुत्र को शिविर में भेजने का संकल्प लें। आप भी शिविर में अन्तिम दिन सपरिवार सादर आमन्त्रित है।’अभिभावकों से निवेदनयदि आप चाहते हैं कि आपका पुत्रउत्तम विद्यार्थी, उत्तम पुत्र, उत्तम नागरिक, बलवान, चरित्रवान, राष्ट्र भक्त, ईश्वर भक्त, मातृ-पितृ भक्त बनें।महान बनें प्रत्येक कार्य में अव्बल हो आपको मान सम्मान दें।तो उन्हें शिविर में भेजिए-केवल १० दिन के लिए. हम प्रयास करेंगे , व्यक्तित्व निर्माण का चरित्र निर्माण का जीवन निर्माण का शरीरिक निर्माण का पुत्र को शिविर में भेजने का संकल्प लें। आप भी शिविर में अन्तिम दिन सपरिवार सादर आमन्त्रित है।

प्रिय आर्य वीरोनिम्नवत् १४ विषय दिए गए हैं प्रयास किया जाएगा कि सभी आपको सिखाये जाए।१. शारीरिक व्यायाम, खेलकूद २. सूटिंग३. व्यक्तित्व विकास।४. स्मरण शक्ति बढ़ाने के उपाय ५. पढ़ाई कैसे करें ?६. बलवान कैसे बनें ? ६. धनवान कैसे बनें ?७. वक्ता कैसे बनें ?८. चिन्तामुक्त कैसे रहें?१०. महान कैसे बनें ?११. ईश्वर के बारे में जानने की इच्छा।योग एवं ध्यान१३. धर्म के स्वरूप को समझने की इच्छा।१४. मार्शल आर्ट, जूडो कराटे, नियुद्धम, रस्सा मलखम्भ आदि ।ध्यान दें : स्थान सीमित हैं अतः शीघ्र सुरक्षित करें।

अन्य जानकारी के लिए सम्पर्क कर सकते हैंआर्य समाज सूरजपुर, ग्रेटर नोएडा मोबा. : 9717497035, 9899558589

दीक्षांत समारोह शुक्रवार, ३० जून २०२३ को सायं ४.०० बजे सेभारतीय आदर्श इण्टर कॉलेज, तिलपता, ग्रेटर नोएडा (गौतमबुद्ध नगर ) पर आप सभी सपरिवार व इष्ट मित्रों सहित सादर आमन्त्रित हैं।हम आपकी प्रतीक्षा कर रहे हैं…!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here