🙏🏻 *ओ३म्* ✍🏻
*आर्य* *वीर* *दल* *राजस्थान*
प्रथम प्रान्तीय *सम्मेलन* सूचना📝
संस्कृति रक्षा, शक्ति संचय, सेवा कार्य👉🏻 उद्देश्यों को चरितार्थ करता हुआ✅
वैदिक धर्म का रक्षक एवं आर्य समाज का युवा संगठन 👌🏻
आप सभी महानुभावों से अत्यन्त हर्षपूर्वक निवेदन है कि इस बार शिविर से पृथक् *प्रथम* बार आर्य वीर दल राजस्थान का *प्रांतीय* *सम्मेलन* आयोजित किया जा रहा है जिसकी सूचना इस प्रकार है👇🏼
*दिनांक* – 15-16 *अप्रैल* 2022 (शुक्रवार-शनिवार)
*स्थान* – महर्षि दयानन्द सरस्वती स्मृति भवन न्यास, जोधपुर🏰
*अपेक्षित* – प्रान्त,संभाग,जिला,नगर कार्यकारिणी- आर्य वीर दल के दायित्ववान् सदस्य, व्यायाम शिक्षक, उपव्यायाम शिक्षक,शाखानायक, गुरुकुलों के स्नातकगण व पूर्व छात्र बन्धु, आर्य समाज के जिम्मेदार कार्यकर्त्ता ।
*विशेष* – इस महासम्मेलन में संगठन के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी तथा विद्वानों के मार्गदर्शन में बौद्धिक एवं व्यायाम प्रशिक्षण, परिचर्चा, संभाग स्तरीय बैठक तथा आगामी वर्ष की कार्य योजना आदि✔️
*ध्यातव्य* – दिनांक 14 अप्रैल को भीमराव अम्बेडकर जयन्ती एवं महावीर जयंती का तथा 15 अप्रैल को गुड फ्राइडे का राजकीय अवकाश है। शनिवार को आपको ☝🏻अवकाश लेना है।
इस प्रकार 14 अप्रैल *गुरुवार* सायंकाल से 16 अप्रैल *शनिवार* को दोपहर तक आपको अवश्य उपस्थित रहकर सहयोगी एवं उपयोगी बनकर सक्रियतापूर्वक सहभागिता करनी है 👍 जिससे संगठन के विस्तार में प्रगति हो ।
*धन्यवाद* 👏🏻
भवदीय- *भवदेव* शास्त्री (प्रान्तीय संचालक)