चरित्र निर्माण एवंम् आर्य वीर दल व्यायाम प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह व्यायाम प्रदर्शन के साथ शानदार सम्पन्न

0
90

आर्य समाज पिंपरी पुणे , जिला आर्य वीर दल, पुणे ,महाराष्ट्र आर्य वीर दल व महाराष्ट्र आर्य प्रतिनिधी सभा के तत्वावधान मे चरित्र निर्माण एवंम् आर्य वीर दल व्यायाम प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह का उद्घाटन पूर्व नगरसेवक मा.श्री प्रदीप नाना भानगीरे साहब, शहर प्रमुख बालासाहेब की शिवसेना पुणे ने किया।

इस अवसर पर वेंकटेश हालिंगे, महाराष्ट्र आर्य वीर दल अधिष्ठाता , पुणे नगर पालिका के पूर्व नगरसेवक श्री उल्हास भाऊ तुपे जिला प्रमुख बालासाहेब की शिवसेना, उप मंत्री श्री लखमसिभाई वेलानी, आर्य समाज पिंपरी के प्रधान मा.सुरेंद्र करमचंदानी आर्य समाज पिंपरी के मंत्री श्री हरेश तिलोक चंदानी, आर्य समाज पिंपरी के उप प्रधान श्री उत्तम राव दंडिमे , महाराष्ट्र आर्य प्रतिनिधि सभा के पुर्व महामंत्री माधवराव जी देशपांडे,सौ नलिनी देशपांडे, आदी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

सभी अतिथियों का आर्य समाज पिंपरी कि औरसे शाल पुष्पहार श्रीफल एवंम् मराठी सत्यार्थ प्रकाश देकर सम्मानित किया गया ईस अवसर पर व्यायामाचार्य डाॅ.हरिसिंह आर्य व रूपेंद्रजी आर्य जीका भी जिला आर्य वीर दल पुणे एवंम आर्य समाज पिंपरी कि और से मा.सुरेंद्र करमचंदानी जीने शाल श्रीफल,पुष्पहार व सत्यार्थ प्रकाश देकर गौरवान्वीत किया।

समापन समारंभ उद्घाटन उपरान्त मैदानपर आर्य विद्यामंदिर आर्य समाज पिंपरी,पुणे.इंदिरा गांधी हायस्कूल पिंपरी पुणे पिंपरी चिंचवड महानगर पालिका माध्यमिक विद्यालय पिंपरीगांव पुणे पिंपरी चिंचवड महानगर पालिका माध्यमिक विद्यालय थेरगांव पुणे मनपा कमला नेहरू हिंदी पाठशाला पिंपरीनगगर पुणे. आदी विद्यालय के पांचसौ आर्य विरौने मार्च पास सैनिक संचलन , सूर्यनमस्कार, भूमीनमस्कार, सर्वांगसुंदर व्यायाम, योगासन स्तुप व कराटे आदि का जो प्रशिक्षण प्राप्त किया था।

उस व्यायाम प्रशिक्षण का सार्वदेशिक आर्य वीर दल दिल्ली के वरिष्ठ व्यायामाचार्य रुपेन्द्र आर्य व उत्तर प्रदेश आर्य वीर दल के संघटनमंत्री तथा वरिष्ठ व्यायामाचार्य डाॅ हरिसिंहजी आर्य के नेतृत्व तथा मार्गदर्शन मे बहोत सुंदर ढंग से प्रदर्शन किया।

इस प्रशिक्षण शिबीर मे प्रथम, द्वितीय व तृतीय क्रमांक मे यशस्वी सफलता प्राप्त करणे वाले यशस्वी आर्य विरौंको मा.प्रदिपजी भानगीरे,मा.उल्हास तुपे,मा.लखमसिभाई वेलानी जी,सुरेंद्र करम चंदानी जी, हरेश तिलोक चंदानी जी, उत्तमराव दंडिमेजी, कैलास रामचंद्र बारणे आदी प्रमुख अतिथीयौं द्वारा प्रमाणपत्र और पुष्पगुच्छ देकर गौरवान्वीत किया गया समापन समारोह का सुत्र संचालन जिलाध्यक्ष श्री दत्ता सूर्यवंशी द्वारा बहुत ही सुंदर ढंग से किया गया।

शिविर कि यशस्वी सफलता के लिए आर्य वीर दल जिलाध्यक्ष श्री दत्ता सुर्यवंशी, आर्य वीर दल के नगरनायक तथा जिला कार्याध्यक्ष श्री संजू भाट, सचिव दिगंबर रिद्दिवाडे, उपाध्यक्ष रवींद्र भोसले आदी ने परिश्रम लिया और कार्यक्रम संपन्न हुआ शिविर के सुंदर ढंगसे यशस्वी सफलता के लिए सर्वत्र अभिनंदन हो रहा है।

इसे भी पढ़ें।

आर्य वीरांगना दल प्रशिक्षण शिविर आमसेना उड़ीसा

भव्य समापन समारोह आर्य वीर दल प्रशिक्षण शिविर गुरुकुल येडशी महाराष्ट्र

19 दिसंबर पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के बलिदान दिवस के अवसर पर गोरखपुर जेल पर भव्य यज्ञ एवं आर्य वीर दल बस्ती द्वारा शौर्य प्रदर्शन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here