आर्य वीरांगना दल प्रशिक्षण एवं चरित्र निर्माण शिविर :-
दिनांक : 23.12.2022 से 27.12.2022 तक
स्थानः श्री जगन्नाथ उच्च माध्य. विद्या. ऋषमतीर्थ दमाऊघारा (सक्ती)
आप सभी को जानकर अति प्रसन्नता होगी कि आपके अपने प्रिय विद्यालय श्री जगन्नाथ उच्च माध्य. विद्या, ऋषभ तीर्थ दमाऊधारा (सक्ती) में आर्य वीरांगना दल शिविर का आयोजन किया गया है। आज पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव से युवा पीढ़ी प्रभावित है फलस्वरूप देश में भेदभाव, अस्पृश्यता की चकाचौध तीव्रता से बढ़ती जा रही है।
इस सब समस्याओं के समाधान हेतु देश के भावी पीढ़ी को सचेत, सफल और चरित्रवान बनाने तथा संगठन का उद्देश्य “संस्कृति रक्षा शक्ति संचय सेवा कार्य को पूर्ण करने हेतु इस शिविर का आयोजन होने जा रहा है।
शिविर में शिक्षणार्थ विषय :-
(1) शारीरिक शिक्षा (2) नैतिक शिक्षा जुड़ो, कुंग्फू, कराते, आसन, प्राणायाम, लाठी, भाला, चाकू नानचाकू तलवार, योगासन आदि। वैदिक संस्कृति शिक्षा, चरित्र निर्माण, देश भक्ति, समाज कल्याण, सुखी जीवन शांत वातावरण निर्माण शिक्षा आदि।
शिविरार्थी हेतु आवश्यक निर्देश:-
शिविर संयोजक
कैप्टन रूद्रसेन आर्य (दिल्ली)
शिविराध्यक्ष
सहयोगी
कृष्णा महंत (प्राचार्य) श्री जगन्नाथ उ.मा.वि. दमऊचारा
प्रांतीय संचालक
डॉ. रामकुमार पटेल (आर्यवीर दल छ.ग.)
कार्यकारी संचालक
कपिल देव शास्त्री
महामंत्री
डॉ. देवव्रत आर्य
कोषाध्यक्ष
रणवीर शास्त्री (आचार्य)
इसे भी पढ़ें।