19 दिसंबर पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के बलिदान दिवस के अवसर पर गोरखपुर जेल पर भव्य यज्ञ एवं आर्य वीर दल बस्ती द्वारा शौर्य प्रदर्शन।
जिला के प्रतिनिधि सभा गोरखपुर के तत्वाधान में यज्ञ का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें गोरखपुर जेल के जेलर मुख्य यजमान रहे उपस्थित कई आर्य समाज के पदाधिकारी एवं सदस्य लोगों ने आहुतियां प्रदान की।









मंडल प्रभारी आचार्य देवव्रत आर्य ने किया नेतृत्व

आचार्य देवव्रत आर्य मंडल प्रभारी बस्ती के नेतृत्व में आर्य वीर दल बस्ती एवं संत कबीर नगर के 40 आर्य वीरों ने सर्वांग सुंदर सूर्य नमस्कार भूमि नमस्कार न्यू धम लाठी सहित विभिन्न कला कौशल का प्रदर्शन किया उपस्थित युवाओं आर्य जनों एवं विभिन्न संगठनों से आए लोगों में रोचक एवं रचनात्मक कार्यक्रम देखकर उत्साह का संचार हुआ।
आर्य वीर दल का गोरखपुर मंडल में प्रचार प्रसार का लिया गया संकल्प
आर्य वीर दल को गोरखपुर मंडल में प्रचारित प्रसारित करने के लिए गोरखपुर मंडल संचालक प्रमोद आर्य एवं जिला संचालक विश्वजीत आर्य ने आवासी एवं गैर आवासीय शिविरों का संकल्प लिया। जेल प्रशासन द्वारा सभी आगंतुक अतिथियों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई जिसमें लोगों ने स्वादिष्ट खिचड़ी रोटी गुड़ का लाभ लिया इस अवसर पर जिला प्रतिनिधि सभा के प्रधान वानप्रस्थी मंगल मुनि जी ने सब का आभार व्यक्त किया।