आजादी के अमृत महोत्सव एवं ट्रेकिंग कार्यक्रम

0
85

*आवश्यक सूचना*

*कार्यक्रम-१*
१) *🇮🇳🇮🇳आजादी के अमृत महोत्सव🇮🇳🇮🇳* के कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक *१४/८/२०२२ रविवार को सार्वदेशिक आर्य वीर दल द्वारा* ग्राम, विनायकपुर नौगढ़, चंदौली में राष्ट्रीय एकता और अखंडता हेतु *🇮🇳 राष्ट्रीय ध्वज 🇮🇳* के साथ जनजागरण यात्रा की जाएगी।
*उसके उपरांत आदिवासी समुदाय के बीच वस्त्र वितरण किया जाएगा एवं आदिवासी बच्चों के मध्य अल्पाहार ( बिस्किट नमकीन,लाईचना ) एवं साबुन आदि का वितरण किया जाएगा।*

*तत्पश्चात शबरी आश्रम, ग्राम झुमरिया नौगढ़ में आदिवासियों के बीच वैदिक यज्ञ के उपरांत वृक्षारोपण एवं सहभोज भोजन ग्रहण करने के बाद कार्यक्रम समाप्त हो जाएगा।*

*कार्यक्रम -२* 🌳🌳

*दिनांक २८/८२०२२ को। आर्य वीरों एवं आर्य वीरांगनाओं का ग्राम लेहड़ा से करकटगढ़ तक…… या* *हिनौतघाट से भलुई पहाड़ी तक ट्रेकिंग,माऊंटेनिंग का कार्यक्रम रखा गया है।*

उपरोक्त कार्यक्रम में भाग लेने वाले आर्य वीर एवं आर्य वीरांगनाऐं यथाशीघ्र अपना नाम सुचित करें।

*आप सभी का विनम्र सहयोग उपरोक्त कार्यक्रम में अपेक्षित है।* 🙏🙏

*दिनेश आर्य*
*वाराणसी।*

 

 

https://youtu.be/-QNFcCgQIMo

 

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here