ओ३म्
अस्माकम् चीरा उत्तरे भवन्तु आह्वान
यदि आप चाहते हैं
• अपनी सन्तानों को चरित्रवान बनाना।
• उदीयमान युवाओं की शारीरिक उन्नति के साथ-२ बौद्धिक उन्नति करना।
• बल और बुद्धि की उन्नति के द्वारा स्वावलम्बी बनाना । उन्हें देश, धर्म, जाति की सेवा हेतु तैयार करन्।
,तो आईये
आर्य वीर दल, सोनीपत की ओर से रविवार, 4 जून से रविवार 11 जून 2023 तक
(वि. सं. २०८०, ज्येष्ठ पूर्णिमा से आबाद कृष्णपक्ष ८)”चरित्र निर्माण एवं व्यायाम प्रशिक्षण शिविर” का आयोजन किया जा रहा है ।
स्थान : श्री राम माडर्न वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, चावला कालोनी, पुरानी HBC, सोनीपत अपने उदीयमान युवाओं को शिविर में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित, प्रेरित कीजिए ।
कार्यक्रम रविवार, 4 जून : सायं 4 बजे अग्निहोत्र (यज्ञ), ध्वजारोहण के साथ शिविर प्रारम्भ
4 जून से 11 जून : नियमित आवासीय शिविर
शनिवार, 10 जून : सायं 4.30 बजे आर्यवीरों का पदसंचलन और शोभायात्रा
रविवार, 11 जून 2023
विशेष यज्ञ – प्रातः 8 बजे
भजन एवं उद्बोधन – प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक
शिविरार्थियों के शिविर अनुभव – प्रातः 11 बजे 11.30 बजे तक
व्यायाम प्रदर्शन। – प्रातः 11.30 बजे से 12.30 बजे तक
समापन एवं सामूहिक भोजन – दोपहर 12.30 बजे
सान्निध्य – आचार्य संदीप आर्य जी (दर्शनाचार्य)
मुख्य व्यायाम शिक्षक : आचार्य शैल कुमार जी (छत्तीसगढ़) सहनी शिक्षक श्री कनिष्ठ आर्य जी (सोनीपत), श्री रामनिवास आर्य (रेवरी सोनीपत)

शिविरार्थियों के लिए आवश्यक निर्देश :-
1. छठी कक्षा से महाविद्यालय कक्षा तक आयु वर्ग के शिविरार्थी ही शिविर में भाग ले सकते हैं।
2. शिविर शुल्क 300/- प्रति शिविरार्थी है. जो वापिस करने योग्य नहीं है।
3. सामान लाठी, दो चादरें
4. वेशभूषा खाकी निक्कर, सफेद सैण्डो बनियान, सफेद जूते, सफेद जुराब, कापी, पैन आदि दैनिक प्रयोग की वस्तुएं अपने साथ लेते आएं।
5. कोई शिविरार्थी मूल्यवान वस्तु मोबाईल आदि साथ न लाये।
6. रजिस्ट्रेशन के समय शिविरार्थी के अभिभावकों की उपस्थिति अनिवार्य रहगी।
7. पूरे शिविर में उपस्थित रहने की रूचि और सकल्प वाले युवा, बच्चे ही शिविर में भाग ले सकते हैं। शिविर में 4 जून को सायं 3 बजे तक पहुंचने का कष्ट करें ।
शिविर में भाग लेने के इच्छुक शिविरार्थी निम्न पते एवं दूरभाष पर सम्पर्क कर सकते हैं। स्थान सीमित हैं। 31 मई, बुधवार तक अपना स्थान सुनिश्चित करें ।
• आप सभी से प्रार्थना है कि शिविर के सफल आयोजन हेतु तन मन धन सहयोग करें।
• खाद्य सामग्री यथा दूध, फल, चावल, आटा, देशी घी, दाले, मसाले, चीनी आदि का दान देकर वश के भागी बनें।
• उदीयमान युवाओं को शिविर में भाग लेने की प्रेरणा दें।
इन खबरों को भी पढ़ें।
सार्वदेशिक आर्य वीर दल दिल्ली क्षेत्र के 6 शाखाओं के सामूहिक वृहद निरीक्षण का कार्यक्रम