सार्वदेशिक आ.वी. द. के अध्यक्ष स्वामी देवव्रत सरस्वती जी के द्वारा आर्य वीर दल दिल्ली प्रदेश के मध्य दिल्ली क्षेत्र की पंजाबी बाग़, मोती नगर, सुदर्शन पार्क, की 6 शाखाओ के सामूहिक वृहद निरीक्षण का कार्यक्रम, आर्य समाज सुदर्शन पार्क, के सानिध्य में 16 अप्रैल को सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के नाम :-
निरीक्षण में दल के सहसंचालक श्री सुंदर आर्य, महामंत्री श्री बृहस्पति आर्य, प्रधान शिक्षक धर्मवीर आर्य, उप प्रधान शिक्षक लक्ष्य आर्य, वरिष्ठ शिक्षक दिनेश आर्य, श्री आशीष आर्य, शिक्षक श्री मनोज आर्य, श्री मोहित आर्य वरिष्ठ, शाखानायक श्री मोहित, अंकित आर्य, सुकेश आर्य, श्री प्रिंस आर्य, श्री विपिन आर्य, एवं सभी उपशाखानायक व वरिष्ठ आर्य वीर निरीक्षण के कार्यक्रम में उपस्थित थे।

शाखाओ के द्वारा शक्ति प्रदर्शन व सैनिक शिक्षा का प्रदर्शन किया गया। निरीक्षण को लेकर सभी में भारी उत्साह दिखा। स्वामी जी द्वारा ध्वजारोहण किया गया, साथ ही वैदिक धर्म, संगठन, चरित्र निर्माण, जीवन मे संस्कारो के महत्व पर अपना प्रेरक उद्बोधन दिया साथ ही प्रश्नोत्तर भी किया। शाखा के सभी आर्य वीरो ने शाखा में नियमित आने व शाखा वृद्धि करने का संकल्प लिया।
इन खबरों को भी पढ़ें।
आर्य वीर दल एवं आर्य वीरांगना दल अजमेर द्वारा आयोजित शिविर