|| ओ3म् ।।
गुजरात प्रांतीय आर्य प्रतिनिधि सभा और वानप्रस्थ साधक आश्रम के तत्त्वावधान में आयोजित आर्यवीर दल शिविर आवश्यक सूचनाएं व नियमावली वानप्रस्थ साधक आश्रम, रोजङ व गुजरात आर्य प्रतिनिधि सभा के तत्त्वावधान में यह शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर रोजङ में ३० अक्टूबर से ६ वानप्रस्थ साधक आश्रम के तत्त्वावधान में आयोजित आर्यवीर दल शिविर नवम्बर २०२२ तक ८ दिनका होगा।

जिसमें १४ से २० वर्ष वाले युवक को प्रवेश दिया जायेगा ।
1. शिविरार्थी की आयु १४ से २० वर्ष ।
2. चाय, कोफी, तम्बाकु आदि का सेवन वर्जित है ।
3. शिविर में मोबाईल रखना मना है।
4. अनुशासन का पूर्ण पालन करना होगा।
5. निर्धारित शिविर शुल्क रु २०० जमा कराना होगा।
6. किंमती सामान साथ में न लायें।
7. निर्देशानुसार शिविर में आवश्यक वस्तु साथ में लानी होगी।(नहाने धोने का सामान, सफेद मोजे, केन्वास जूते, सफेद हाफ शर्ट, सफेद सेन्डो बनियान, खाकी निक्कर, ओढने की चादर, नोटबुक, पेन)
8. शिविर के अन्त में मैदानी कार्य, लिखित, मौखिक परीक्षा ली जायेंगी। जिसमें उत्कृष्ट प्रतिभा वाले आर्यवीर या उनके आर्य समाज को पुरस्कृत किया जाएगा।
9. शिविरार्थी को ३० तारीख शाम ४ बजे तक शिविर स्थल पर पहुंचना होगा।
10. शिविर समापन ६ तारीख दोपहर १ बजे होगा।
रतनशी
वेलाणी
मंत्री
सुरेशचंद्र आर्य
प्रधान मुनि सत्यजित्
शिविर संयोजक
वानप्रस्थ साधक आश्रम
शिविर शुल्क – २०० रु
कृपया निम्न बैंक खाते में जमा करें ।
नाम : • गुजरात प्रांतीय आर्य प्रतिनिधि सभा खाता
क्र : 313302010352725
शाखा :- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया,
म. 7201871027
वानप्रस्थ साधक आश्रम
मो. – 9427059550
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
इसे भी पढ़ें।
आर्य वीर दल प्रशिक्षण शिविर समापन समारोह संत कबीर नगर
मुरादाबाद में आर्य वीर महासम्मेलन में नशामुक्ति पर बोले- योग गुरु बाबा रामदेव